Begin typing your search above and press return to search.

Viral VIDEO: ‘तुम दारू पिये हो… तुम्हारा जमानत जब्त हो गया’, बीच सड़क पर डिप्टी CM और MLC में हुई तीखी बहस, कैमरे के सामने जमकर बहस! देखिये वायरल वीडियो

Bihar Election 2025: लखीसराय में डिप्टी CM विजय सिन्हा और राजद MLC अजय कुमार के बीच मतदान केंद्र पर तीखी बहस का वीडियो हुआ वायरल। अजय कुमार ने लगाया गुंडागर्दी का आरोप..

Viral VIDEO: ‘तुम दारू पिये हो… तुम्हारा जमानत जब्त हो गया’, बीच सड़क पर डिप्टी CM और MLC में हुई तीखी बहस, कैमरे के सामने जमकर बहस! देखिये वायरल वीडियो
X
By Ragib Asim

लखीसराय। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दिन एक हाई-वोल्टेज राजनीतिक ड्रामा सामने आया। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और राजद के MLC अजय कुमार के बीच मतदान केंद्र पर तीखी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दोनों नेताओं के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि आसपास मौजूद पुलिसकर्मियों और मीडिया को बीच-बचाव करना पड़ा।

वीडियो में देखा जा सकता है कि अजय कुमार, विजय सिन्हा पर क्षेत्र में गुंडागर्दी और मतदाताओं को डराने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं विजय सिन्हा पलटवार करते हुए कहते दिखे तुम दारू पिये हो… तुम्हारा जमानत जब्त हो गया है। इसके बाद माहौल और गर्म हो गया और समर्थक नारेबाजी करने लगे।
राजद नेता ने कहा: विजय सिन्हा का चैप्टर क्लोज
राजद नेता अजय कुमार ने कहा कि विजय सिन्हा चुनाव हारने के डर से बौखला गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वो हर जगह अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। ये जनता को धमकाकर वोट करवाना चाहते हैं लेकिन अब जनता सब जान चुकी है। विजय सिन्हा का चैप्टर बंद हो चुका है। अजय कुमार ने कहा कि उनके लोगों की गाड़ी को रोका गया और धमकाया गया। ये हमला नहीं बल्कि राजनीतिक नाटक है।

विजय सिन्हा बोले: हम जनता के बीच काम कर रहे हैं
वहीं डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने राजद नेता के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा ये असफल नेता हैं, बौखलाए हुए हैं। मैं जनता के बीच काम करने गया था किसी को धमकाने नहीं। जो लोग हारते हैं, वही ऐसी बयानबाजी करते हैं। उन्होंने कहा कि लखीसराय में एनडीए की जीत तय है इसलिए विपक्षी बौखलाहट में नाटक कर रहा है।
काफिले पर पहले भी हुआ था हमला
इससे पहले, लखीसराय में ही विजय सिन्हा के काफिले पर भीड़ ने गोबर चप्पल और पत्थर फेंके थे। उन्हें मतदान केंद्र पर जाने से रोक दिया गया था। इस घटना के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। चुनाव आयोग ने उस मामले पर डीआईजी को जांच के आदेश दिए हैं।

Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story