Begin typing your search above and press return to search.

Bihar Election News: चुनाव से पहले सियासी बवाल, पप्पू यादव ने 9 जुलाई को बिहार बंद का किया ऐलान, इलेक्शन कमीशन कार्यालय का करेंगे घेराव

Bihar Election News: मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के विरोध में पप्पू यादव ने 9 जुलाई को बिहार बंद का आह्वान किया गया है. साथ ही चुनाव आयोग के कार्यालय के घेराव करने का भी ऐलान किया है.

Bihar Election News: चुनाव से पहले सियासी बवाल, पप्पू यादव ने 9 जुलाई को  बिहार बंद का किया ऐलान
X

Bihar Election News

By Neha Yadav

Bihar Election News: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव 2025(Bihar Assembly Election 2025) से पहले बवाल मचा हुआ है. चुनाव आयोग(Election Commission) मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision- SIR) करवा रही है. लेकर विपक्ष लगातार सवाल खड़े कर रहा है. इस बीच पूर्णिया सांसद पप्पू यादव(Purnia MP Pappu Yadav) ने 9 जुलाई को बिहार बंद का ऐलान किया है.

बिहार बंद का ऐलान

दरअसल, पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भी चुनाव आयोग द्वारा कराई जा रही मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के विरोध में हैं. इसी को लेकर सांसद पप्पू यादव ने एक बड़ा ऐलान किया है. मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के विरोध में पप्पू यादव ने 9 जुलाई को बिहार बंद का आह्वान किया गया है. साथ ही चुनाव आयोग के कार्यालय के घेराव करने का भी ऐलान किया है.

मतदाता पुनरीक्षण के लिए जनता को प्रताड़ित करने का आरोप

वहीँ, पप्पू यादव ने एक्स पर ट्ववीट कर कहा, "बिहार के सभी युवाओं, दलित, अति पिछड़े, अल्पसंख्यक और सभी समाज के लोगों से विनम्र आग्रह है BLO भी अपने भाई बहन हैं. वह हमें फोन कर बता रहे हैं वह भी सरकार के भीषण दबाव में हैं. मतदाता पुनरीक्षण के लिए उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. वह गांव घर आएं तो उन्हें प्रेम से कोई काम न करने दें, उन्हें आराम से चाय पानी दें, बिठा लें, कोई फॉर्म भरने न दें, न फॉर्म बांटने दें उनके सारे फॉर्म को अग्नि को समर्पित कर दें. उनसे कोई दुर्व्यवहार न करें, वह हमारे अपने ही हैं. वह फिरंगियों के मानस पुत्र सरकार की ग़ुलामी की मानसिकता के शिकार हैं. उन्हें भी इस जुल्मी सरकार के जुल्म से आज़ाद कराना है.

बता दें, पप्पू यादव ने पहले ही कहा था मतदाता सूची पुनरीक्षण बंद कर दी जाये अन्यथा उसके खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने कुछ दिन पहले एक्स पर पोस्ट किया था जिसमे उन्होंने लिखा था, "अगर चुनाव आयोग अपना वोटर पुनरीक्षण की नौटंकी बंद नहीं किया तो उसके ख़िलाफ़ हम महायुद्ध छेड़ेंगे! हम चुप नहीं रहेंगे! चुनाव आयोग संवैधानिक संस्था है, पर जनता सर्वोपरि है. चुनाव आयोग जनता की सेवा के लिए है, लोकतंत्र की रक्षा के लिए है। पर रक्षक ही भक्षक बन जाएगी तो उसका उपचार जनता के द्वारा हमलोग करेंगे.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story