Begin typing your search above and press return to search.
Bihar New CM: कौन होगा बिहार का अगला मुख्यमंत्री? पीएम मोदी ने किया ऐलान, BJP बनी सबसे बड़ी पार्टी
Bihar Election Results 2025: पीएम मोदी ने बिहार के अगले मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस खत्म किया। उन्होंने कहा कि यह सुशासन और विकास की जीत है। एनडीए में नीतीश कुमार ही रहेंगे मुख्यमंत्री।

Bihar New CM: कौन होगा बिहार का अगला मुख्यमंत्री? पीएम मोदी ने किया ऐलान, BJP बनी सबसे बड़ी पार्टी
Bihar Election Results 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों के बाद सियासी अटकलों पर विराम लग गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को स्पष्ट संकेत दिया कि बिहार में एनडीए सरकार का नेतृत्व एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही करेंगे। पीएम मोदी ने एनडीए की बंपर जीत को “सुशासन और विकास की जीत” बताते हुए नीतीश के नेतृत्व की सराहना की।
पीएम मोदी बोले- सुशासन की जीत हुई है
एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स (Twitter) पर लिखा नीतीश कुमार अपने समर्थकों के बीच सुशासन बाबू के नाम से जाने जाते हैं। पिछले दो दशकों में उन्होंने कानून व्यवस्था और विकास में बड़ा सुधार लाया है। यह बिहार में विकास लोक कल्याण और सामाजिक न्याय की जीत है। इस बयान के बाद साफ है कि एनडीए में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर अब कोई असमंजस नहीं है। मोदी के संदेश को सीधे तौर पर नीतीश के नेतृत्व पर मुहर माना जा रहा है।
भाजपा सबसे बड़ी पार्टी, पर नीतीश पर भरोसा बरकरार
इस बार के नतीजों में बीजेपी 89 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी है, जबकि जदयू 85 सीटों पर आगे रही। सहयोगी दलों में लोजपा (रामविलास) को 19, हम को 5 और आरएलएम को 4 सीटें मिली हैं। बावजूद इसके, पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को ही सरकार का चेहरा बताया। यह संदेश विपक्ष के उस दावे को खारिज करता है जिसमें कहा जा रहा था कि बीजेपी अब नीतीश को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी।
विपक्ष की बयानबाजी पर भी विराम
चुनाव परिणामों के बाद महागठबंधन ने दावा किया था कि बीजेपी अपनी जीत के बाद मुख्यमंत्री बदलने की तैयारी कर रही है। लेकिन पीएम मोदी के इस बयान से अब स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो गई है। एनडीए खेमे में भी यह फैसला स्थिरता का संदेश देता है जहां नीतीश कुमार का अनुभव और बीजेपी की संगठन क्षमता एक साथ जारी रहेगी।
‘नीतीश बाबू को बधाई’
प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं को उनकी शानदार मेहनत के लिए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके नेतृत्व के लिए बधाई देता हूं।” मोदी के इस बयान को नीतीश के प्रति विश्वास जताने और गठबंधन की मजबूती का संकेत माना जा रहा है।
Next Story
