Begin typing your search above and press return to search.

बड़ी खबर: बिहार की सुरकन्या का सियासी सफर शुरू, BJP में शामिल हुई मैथिलि ठाकुर, यहाँ से लड़ेंगी चुनाव..

BIHAR ELECTION 2025: बिहार की लोकगायिका मैथिली ठाकुर आज मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गईं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की मौजूदगी में उन्होंने बीजेपी का दामन थामा। कहा जा रहा है कि, मैथिली अलीनगर चुनाव से लड़ सकती हैं।

बड़ी खबर: बिहार की सुरकन्या का सियासी सफर शुरू, BJP में शामिल हुई मैथिलि ठाकुर, यहाँ से लड़ेंगी चुनाव..
X

Maithili Thakur

By Ashish Kumar Goswami

पटना। बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि, आज मंगलवार को पटना में मैथिली ने प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थाम लिया है। उनके पार्टी में शामिल होते ही उन्हें दरभंगा जिले की अलीनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़वाने की अटकलें तेज हो गई हैं। यह सीट फिलहाल बीजेपी विधायक मिश्रीलाल यादव के पास है, लेकिन पार्टी सूत्रों का कहना है कि उनका टिकट कभी भी कट सकता है और मैथिली को मौका दिया जा सकता है।

आपको बता दें की, बीजेपी में शामिल होने से कुछ ही दिनों पहले ही मैथिली ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की थी। इन बैठकों के बाद ही उनके राजनीति में आने की चर्चाएं तेज हो गई थी। खुद तावड़े ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि, “वह परिवार जिसने 1995 में लालू राज के सत्ता में आने पर बिहार छोड़ दिया था, उस परिवार की बेटी अब बदलते बिहार को देखकर लौटना चाहती है।” उन्होंने मैथिली को बिहार की बेटी बताते हुए शुभकामनाएं दीं।

मैथिली ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, वह राजनीति में देश के विकास के लिए योगदान देने आई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि, चुनाव लड़ना उनका मुख्य उद्देश्य नहीं है, बल्कि वह पार्टी के निर्देशों का पालन करेंगी। हालांकि, उन्होंने यह इच्छा जरूर जताई थी कि अगर मौका मिले तो वह अपने गृह क्षेत्र बेनीपट्टी से चुनाव लड़ना चाहेंगी। लेकिन पार्टी सूत्रों का कहना है कि, उन्हें अलीनगर से मैदान में उतारा जा सकता है, जहां उनकी लोकप्रियता और युवा चेहरा बीजेपी को फायदा पहुंचा सकती है।

गौरतलब है कि, बेनीपट्टी सीट पर फिलहाल बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनोद नारायण झा विधायक हैं। उन्होंने 2020 के चुनाव में कांग्रेस की भावना झा को 30 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था। झा की उम्र अब 68 साल हो चुकी है और पार्टी नए चेहरों को मौका देने की रणनीति पर काम कर रही है। ऐसे में बीजेपी में मैथिली ठाकुर जैसे लोकप्रिय चेहरे का आना पार्टी के लिए प्रचार अभियान में नई ऊर्जा ला सकता है। मिथिला क्षेत्र में उनकी पकड़ और युवाओं में उनकी लोकप्रियता को देखते हुए पार्टी उन्हें एक स्टार प्रचारक के रूप में भी इस्तेमाल कर सकती है।

Next Story