Begin typing your search above and press return to search.

Bihar Election 2025: फाइनल वोटर लिस्ट जारी, नाम है या कट गया? ऐसे करें चेक

Bihar Election 2025: निर्वाचन आयोग ने Bihar Final Voter List 2025 जारी की, मतदाता ऑनलाइन और BLO के जरिए नाम की पुष्टि कर सकते हैं

Bihar Election 2025: फाइनल वोटर लिस्ट जारी, नाम है या कट गया? ऐसे करें चेक
X
By Ragib Asim

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले बड़ा अपडेट सामने आया है। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने फाइनल वोटर लिस्ट 2025 जारी कर दी है। इस सूची में यह तय किया गया है कि आगामी चुनाव में कौन-कौन वोट डालने के योग्य होंगे।

विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) के बाद तैयार इस फाइनल लिस्ट में लाखों मतदाताओं के नाम जोड़े और हटाए गए हैं। अब मतदाता आसानी से चेक कर सकते हैं कि उनका और उनके परिवार के सदस्यों का नाम सूची में शामिल है या कट गया है।

ऑनलाइन ऐसे करें चेक

निर्वाचन आयोग ने वोटर लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध करा दी है। मतदाता इस लिंक पर जाकर चेक कर सकते हैं:

स्टेप्स

1. सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।
2. राज्य, जिला, विधानसभा क्षेत्र और भाषा चुनें।
3. Roll Type में “Final Roll-2025” सिलेक्ट करें।
4. नीचे दिखाए गए कैप्चा को भरें।
5. अब बूथ और भाग संख्या (Part Number) डालकर PDF डाउनलोड करें।
6. इस PDF में आप और अपने परिवार के सदस्यों का नाम आसानी से खोज सकते हैं।

BLO के जरिए भी होगी पुष्टि

ऑनलाइन चेकिंग के अलावा निर्वाचन आयोग ने यह लिस्ट सभी जिलों के निर्वाचन पदाधिकारियों और बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLOs) को भी भेज दी है। जल्द ही हर विधानसभा क्षेत्र के BLO के पास यह फाइनल लिस्ट उपलब्ध होगी। मतदाता चाहें तो BLO के पास जाकर भी अपना नाम चेक और पुष्टि कर सकते हैं।

क्यों जरूरी है नाम चेक करना?

निर्वाचन आयोग ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे फाइनल वोटर लिस्ट में अपना नाम जरूर जांच लें। अगर किसी का नाम गायब है या उसमें गलती है, तो तुरंत सुधार की प्रक्रिया कराएं।

बिहार में माहौल गरम

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। ऐसे में फाइनल वोटर लिस्ट का जारी होना बेहद अहम है, क्योंकि इसी पर वोटिंग की प्रक्रिया आधारित होगी। जो नाम इसमें शामिल होंगे, वही लोग मतदान कर सकेंगे।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story