Begin typing your search above and press return to search.

Bihar Election 2025: पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटों-बेटियों की एंट्री! तेजस्वी, तेज प्रताप, नीतीश मिश्रा और दीपा मांझी, जानें कौन-कौन उतरेगा चुनावी दंगल में

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव का माहौल बनने लगा है। इस बार चुनावी मैदान में सिर्फ मौजूदा नेता ही नहीं, बल्कि कई पूर्व मुख्यमंत्रियों के परिवार भी नजर आ सकते हैं।

Bihar Election 2025: पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटों-बेटियों की एंट्री! तेजस्वी, तेज प्रताप, नीतीश मिश्रा और दीपा मांझी, जानें कौन-कौन उतरेगा चुनावी दंगल में
X
By Ragib Asim

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव का माहौल बनने लगा है। इस बार चुनावी मैदान में सिर्फ मौजूदा नेता ही नहीं, बल्कि कई पूर्व मुख्यमंत्रियों के परिवार भी के सदस्य भी नजर आ सकते हैं। लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी से लेकर जीतन राम मांझी, जगन्नाथ मिश्रा, कर्पूरी ठाकुर और दरोगा राय जैसे नेताओं के परिवार एक्टिव हो चुके हैं। चर्चा ये भी है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार भी इस बार राजनीति में उतर सकते हैं।

लालू-राबड़ी परिवार

बिहार की राजनीति में लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी का परिवार हमेशा चर्चा में रहता है। उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव महागठबंधन की ओर से सीएम फेस होंगे और राघोपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे। कहा जा रहा है कि वे दूसरी सीट से भी मैदान में उतर सकते हैं। वहीँ उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने साफ कहा है कि अगर तेजस्वी महुआ से लड़ेंगे तो वे राघोपुर से उतरेंगे।

जगन्नाथ मिश्रा का परिवार

पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा के बेटे नीतीश मिश्रा इस बार भी चुनाव लड़ेंगे। वे अभी उद्योग मंत्री हैं और झंझारपुर से बीजेपी टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। मिथिलांचल इलाके में जगन्नाथ मिश्रा का परिवार आज भी असर रखता है।

कर्पूरी ठाकुर का परिवार

जननायक कहे जाने वाले कर्पूरी ठाकुर का परिवार भी चर्चा में है। उनके छोटे बेटे रामनाथ ठाकुर राज्यसभा सांसद और केंद्र में मंत्री हैं। अब कर्पूरी ठाकुर की पोती डॉ. जागृति भी राजनीति में कदम रख सकती हैं। वे प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी से जुड़ी हैं और समस्तीपुर से चुनाव लड़ सकती हैं।

दरोगा राय का परिवार

पूर्व सीएम दरोगा प्रसाद राय के बेटे चंद्रिका राय लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं। वे इस बार फिर विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि, उनकी बेटी ऐश्वर्या (तेज प्रताप यादव की पूर्व पत्नी) को लेकर भी अक्सर चर्चा होती रहती है, लेकिन चुनाव में उनकी भूमिका साफ नहीं है।

जीतन राम मांझी का परिवार

हम पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी भी परिवार के सदस्यों को राजनीति में आगे बढ़ा रहे हैं। उनकी बहू दीपा मांझी चुनाव लड़ेंगी। मांझी के समधी-समधन भी चुनाव में उतर सकते हैं। गया और आसपास के इलाकों में मांझी का प्रभाव अभी भी मजबूत है।

बीपी मंडल और सतीश प्रसाद सिंह का परिवार

बीपी मंडल के परिवार से निखिल मंडल मधेपुरा से जेडीयू टिकट पर मैदान में उतर सकते हैं। वहीं, सिर्फ 5 दिन के लिए मुख्यमंत्री रहे सतीश प्रसाद सिंह के बेटे सुनील कुमार सिंह भी जेडीयू में एक्टिव हैं और उन्हें भागलपुर या खगड़िया से टिकट मिल सकता है।

नीतीश कुमार का परिवार

सबसे ज्यादा चर्चा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को लेकर है। निशांत ने अब तक राजनीति में सीधा कदम नहीं रखा, लेकिन हाल के दिनों में उन्होंने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। पार्टी के कार्यकर्ता चाहते हैं कि उन्हें चुनाव लड़ाया जाए। चर्चा है कि वे पटना या नालंदा से उम्मीदवार हो सकते हैं। हालांकि, नीतीश कुमार ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है। नीतीश के भांजे मनीष कुमार भी जेडीयू आईटी सेल में सक्रिय हैं और उनकी एंट्री को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story