Begin typing your search above and press return to search.
Bihar Chunav 2025: 22 नवंबर से पहले होंगे चुनाव, हर बूथ पर अब 1200 से कम वोटर! CEC ने किया बड़ा ऐलान
Bihar Election 2025: मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की प्रेस वार्ता में बड़ा अपडेट, अब हर मतदाता के पास होगी डिजिटल पहचान और मोबाइल रखने की अनुमति

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) की तैयारियों पर आज मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) ज्ञानेश कुमार (Gyanesh Kumar) ने प्रेस वार्ता की और कई अहम घोषणाएँ कीं। उन्होंने कहा कि बिहार में SIR यानी Special Intensive Revision प्रक्रिया पूरी तरह सफल रही है और इसके लिए उन्होंने सभी BLO (Booth Level Officers) को धन्यवाद दिया। कुमार ने बताया कि बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है और उससे पहले राज्य में चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
हर बूथ पर 1200 से अधिक वोटर नहीं होंगे
CEC ज्ञानेश कुमार ने कहा कि अब पूरे देश में किसी भी पोलिंग बूथ (Polling Booth) पर 1200 से अधिक मतदाता (Voters) नहीं होंगे। इससे भीड़ कम होगी और मतदान प्रक्रिया अधिक सुचारु हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि अब BLO के लिए पहचान पत्र (ID Card) भी जारी किए गए हैं, ताकि मतदाता जब उनसे मिलें तो आसानी से उन्हें पहचान सकें। उन्होंने कहा- BLO ने अपने मेहनत और ईमानदारी से बिहार की शुद्ध वोटर लिस्ट (Purified Voter List) तैयार की है। अब हर मतदाता का नाम और विवरण सही रूप में मौजूद है।
मतदान केंद्र पर अब मोबाइल रखने की अनुमति
पहली बार मतदान केंद्र (Polling Station) पर मतदाताओं को मोबाइल फोन रखने की अनुमति दी जाएगी। पहले नियम था कि मोबाइल बाहर या घर पर छोड़ना पड़ता था। CEC ने कहा- मतदाता जब लाइन में खड़े रहते हैं तो कई बार मोबाइल की जरूरत महसूस होती है। अब वे मोबाइल जमा कर अंदर जाकर वोट दे सकेंगे।
वन-स्टॉप डिजिटल प्लेटफॉर्म और 100% वेबकास्टिंग
CEC ज्ञानेश कुमार ने बताया कि इस बार बिहार में एक वन-स्टॉप डिजिटल प्लेटफॉर्म (One Stop Digital Platform) शुरू किया जा रहा है। इसके तहत उम्मीदवार अपने एजेंट को बूथ से 100 मीटर दूरी पर नियुक्त कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि इस बार हर पोलिंग स्टेशन (Polling Station) पर 100 प्रतिशत वेबकास्टिंग (Webcasting) होगी। हर मतदान केंद्र की निगरानी रियल टाइम में होगी। इससे पारदर्शिता (Transparency) और निष्पक्षता (Fairness) सुनिश्चित की जाएगी।
EVM और बैलेट पेपर में बड़ा बदलाव
चुनाव आयोग ने इस बार EVM (Electronic Voting Machine) और बैलेट पेपर (Ballot Paper) में भी बड़ा बदलाव किया है। अब तक बैलेट पेपर ब्लैक एंड व्हाइट होते थे, जिससे पहचान में मुश्किल होती थी। लेकिन अब से:
बैलेट पेपर पर उम्मीदवारों की रंगीन फोटो (Coloured Photo) होगी।
सीरियल नंबर का फॉन्ट (Font of Serial Number) भी बड़ा और स्पष्ट किया गया है।
यह बदलाव बिहार चुनाव 2025 से लागू होगा।
पोस्टल बैलेट की गिनती पहले होगी
CEC ने कहा कि इस बार पोस्टल बैलेट (Postal Ballot) की गिनती EVM काउंटिंग राउंड शुरू होने से पहले पूरी कर ली जाएगी। चुनाव समाप्त होते ही कुल मतदाताओं की संख्या (Total Voters) और वोटिंग टर्नआउट (Voting Turnout) का आधिकारिक ऐलान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदान के कुछ ही दिनों बाद सभी राजनीतिक दलों को एक डिजिटल इंडेक्स कार्ड (Digital Index Card) उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें बूथवार मतदान डेटा होगा।
CEC का संदेश: लोकतंत्र को त्योहार की तरह मनाएं
ज्ञानेश कुमार ने कहा कि बिहार के मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व को छठ या दीवाली की तरह पूरे मन से मनाएं। उन्होंने अपील की- हर नागरिक अपने दायित्व को निभाए और वोट जरूर करे। यही सच्चा लोकतंत्र है। CEC ने यह भी बताया कि आयोग राज्य प्रशासन के साथ मिलकर चुनावी सुरक्षा, संवेदनशील बूथों की पहचान और डिजिटल मॉनिटरिंग को लेकर विशेष रणनीति बना रहा है।
बिहार 2025 का चुनाव भारत की राजनीति के लिए अहम होगा। चुनाव आयोग के ये सुधार (Election Reforms) — जैसे मोबाइल अनुमति, रंगीन बैलेट पेपर, और वेबकास्टिंग — भारत की चुनाव प्रणाली में डिजिटल पारदर्शिता (Digital Transparency) का नया अध्याय खोलेंगे। यह न केवल मतदान दर (Voter Turnout) बढ़ाएगा, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भरोसा भी मज़बूत करेगा।
यह जानकारी भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) की आधिकारिक प्रेस वार्ता (5 अक्टूबर 2025) और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार (CEC Gyanesh Kumar) के बयानों पर आधारित है।
© NPG News | Updated: 5 October 2025
Next Story
