Education Department News: शिक्षा विभाग की नई पहल, स्कूलों में किसी भी तरह की मिले गड़बड़ी तो ACS को कर सकते हैं कॉल, जारी हुआ नंबर
Education Department News: बिहार शिक्षा विभाग(Bihar Education Department) लगातार शिक्षा व्यवस्था सुधारने के लिए प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में शिक्षा विभाग ने नई मुहिम की शुरुआत की है. अब शिक्षा विभाग से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए सीधे विभाग से सम्पर्क कर सकते हैं

Shiksha Vibhag
Education Department News: बिहार शिक्षा विभाग(Bihar Education Department) लगातार शिक्षा व्यवस्था सुधारने के लिए प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में शिक्षा विभाग ने नई मुहिम की शुरुआत की है. अब शिक्षा विभाग से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए सीधे विभाग से सम्पर्क कर सकते हैं इसके लिए पांच अलग-अलग मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है.
शिक्षा विभाग ने जारी किया ट्रोल फ्री नंबर
दरअसल, सरकारी स्कूलों से लगातार शिकायतें सामने आ रही थी. जिसके बाद शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव् आईएएस एस सिद्धार्थ ने शिक्षा संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु आमजन के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है. जिसमे कॉल कर कोई भी आम जन शिक्षा से जुड़ी समस्या की शिकायत सीधे शिक्षा विभाग से कर सकते हैं. इसके लिए विभाग की ओर से अलग-अलग शिकायतों के लिए अलग टोल फ्री नंबर जारी किये गए.
इसके अलावा विभाग की ओर से अलग-अलग शिकायतों के लिए अपर मुख्य सचिव के 5 मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं. इस नंबरों पर किसी भी स्कूलों से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. जिसमें अवैध राशि वसूलने, शिक्षकों से जुड़े शिकायत, छात्र-छात्राओं से संबंधित मामले, कॉलेजों से जुड़े मामले आदि की शिकायत की जा सकती है.
विद्यालय से जुडी समस्या के लिए नंबर
विद्यालय से जुडी समस्या के लिए अपर मुख्य सचिव के मोबाईल नंबर 9229206201 या टोल फ्री नंबर 14417 या 18003454417 पर कॉल कर सकते हैं. जिसमेविद्यालय भवन कमरों की स्थिति, निर्माणाधीन कार्य की गुणवता, उपस्कर (बैंच-डेरक इत्यादि) की उपलब्धता एवं गुणवत्ता, छात्र एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय की उपलब्धता एप उपयोगिता, पेयजल की सुविधा, विद्युत कनेवशन तथा पंखा, विद्यालय का समय से नहीं खुलना, प्रधानाध्यापक शिक्षक की उपस्थिति, समय पर विद्यालय नहीं आना, निर्धारित कठीन के अनुसार कक्षा का संचालन नहीं करना, शिक्षकों का आचरण, दूसरे शिक्षक को पठन-पाठन नहीं करने हेतु उकसाना, महिला शिक्षिका/छात्राओं के साथ अमर्यादित व्यवहार, किसी दल विशेष के पक्ष में राजनीति में संलिप्तता, निजी ट्यूशन/कोचिन संस्थान में संलिप्तता, मिड डे मील की गुणवत्ता, किचन शेड गैस चूल्हा की उपलब्धता, किचेन की साफ-सफाई एवं स्वच्छता, वेतन भुगतान वेतन वृद्धि बकाया राशि का भुगतान आदि की शिकायत की जा सकती है.
शिक्षकों से जुड़े शिकायत के लिए
वहीँ, शिक्षकों से जुड़े शिकायत के लिए अपर मुख्य सचिव के मोबाईल नंबर 9229206202 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा आप टोल फ्री नंबर 14417 या 18003454417 पर कॉल कर सकते हैं. जिसमे शिक्षकों के स्थापना, वेतन निर्धारण, मातृत्व अवकाश आदि की शिकायत की जा सकती है.
छात्र-छात्राओं से संबंधित मामले के लिए
छात्र-छात्राओं से संबंधित मामले जैसे कन्या उत्थान योजना, साइकिल योजना, पोशाक, छात्रवृति, पाठ्य-पुस्तक, FLN किट स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र, अनुशासनहीनता, छात्रा के साथ अमर्यादित व्यवहार आदि के शिकायत के लिए अपर मुख्य सचिव के मोबाईल नंबर 9229206203 या टोल फ्री नंबर 14417 या 18003454417 पर कॉल कर सकते हैं.
इसी तरह कॉलेजों या यूनिवर्सिटी से जुड़े मामले जैसे एडमिशन, लेट सेशन, एग्जाम, फीस, सर्टिफिकेट सहित की शिकायत के लिए अपर मुख्य सचिव के मोबाईल नंबर 9110054295 और टोल फ्री नंबर 14417 या 18003454417 पर कॉल कर सकते हैं.