Begin typing your search above and press return to search.

Earthquake News: आधी रात कांपी धरती, कई राज्यों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, नेपाल था भूकंप का केंद्र

Earthquake News: नेपाल आज शुक्रवार 28 फरवरी को आये तेज भूकंप से दहल उठा. नेपाल में आए भूकंप के झटके बिहार के कई जिलों में महसूस किए गए हैं. राजधानी पटना, समस्तीपुर, मोकामा समेत कई जगहों पर इसके झटके महसूस किए गए.

Baramulla Earthquake: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में लगातार 2 भूकंप के झटके, सड़कों पर आये लोग
X
By Neha Yadav

Earthquake News: नेपाल आज शुक्रवार 28 फरवरी को आये तेज भूकंप से दहल उठा. नेपाल में आए भूकंप के झटके बिहार के कई जिलों में महसूस किए गए हैं. राजधानी पटना, समस्तीपुर, मोकामा समेत कई जगहों पर इसके झटके महसूस किए गए.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, देर रात करीब 2.35 बजे भूकंप आया. इसकी तीव्रता 5.5 आंकी गई. वहीँ भूकंप का केंद्र नेपाल का बागमती क्षेत्र था. बागमती प्रांत बिहार के मुजफ्फरपुर से 189 किलोमीटर उत्तर में पड़ता है. जिसके चलते बिहार में भी धरती हिली. बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किये गए. इसका एहसास पटना से लेकर सुपौल तक हुआ है.भागलपुर, समस्तीपुर और दरभंगा में भी हलकी धरती हिली है.

पटना के अलावा अररिया, सीतामढ़ी, शिवहर समेत कई जिलों में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके से कई जगहों पर लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए. हालाँकि भूकंप में अभी तक किसी तरह के नुकसान या हताहत होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. वहीँ नींद में होने की वजह से कई जगह लोगों को भूकंप का एहसास नहीं हुआ है. बिहार के alaabaबंगाल और सिक्किम के भी कई हिस्सों में भूकंप के झटके को लोगों ने महसूस किया है.

बता दें, गुरुवार को असम में भी भूकंप आया था. गुरुवार सुबह करीब 2.25 बजे असम के मोरीगांव में भूकंप आया था. जिसके तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5 दर्ज किया गया था. हालांकि इस घटना में भी कोई नुकसान या किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story