Begin typing your search above and press return to search.

Bihar DGP Vinay Kumar Viral Video: डीजीपी की खरी- खरी: अपराध रोकना सिर्फ पुलिस का काम नहीं,अपराधी को हीरो बनाना उसकी पूजा करना बंद करो

DGP Vinay Kumar Viral Video: बिहार के डीजीपी विनय कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में पत्रकार के सवाल के जवाब में कह रहे हैं कि अपराध रोकना सिर्फ पुलिस का काम नहीं है। जाति के नाम पर,मजहब के नाम पर,दल के नाम पर अपराधियों का समर्थन करना बंद करें और जनता एकजुट होकर अपराध और अपराधियों के खिलाफ आए तभी अपराधों पर रोक लगेगी।

Bihar DGP Vinay Kumar Viral Video: डीजीपी की खरी- खरी: अपराध रोकना सिर्फ पुलिस का काम नहीं,अपराधी को हीरो बनाना उसकी पूजा करना बंद करो
X
By Anjali Vaishnav

DGP Vinay Kumar Viral Video: बिहार के डीजीपी का बड़ा बयान सामने आया है। बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने अपराध की रोकथाम के संबंध में एक रिपोर्टर के पूछे गए सवाल के जवाब में दोटूक कहा, जाति,धर्म और दल के आधार पर अपराधियों को संरक्षण देना बंद करें। अपराध रोकना सिर्फ पुलिस का काम नहीं है। इसके लिए समाज के सभी वर्गों को साथ आना होगा और अपराध र अपराधियों का विरोध करना होगा तब अपराध और अपराधी काबू में आएंगे।

बिहार राज्य में 1991 बैच के आईपीएस विनय कुमार डीजीपी के पद पर काबिज हैं। सोशल मीडिया में एक रिपोर्टर से बातचीत का उनका वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें सवाल की शुरुआत में वह पहले तो भड़कते हुए नजर आ रहे हैं और पत्रकार के ज्ञान पर प्रश्न उठा रहे हैं जिसके बाद अपराध के रोकथाम के संबंध में उनकी साफगोई भी सामने आई।

रिपोर्टर ने जब डीजीपी विनय कुमार से प्रश्न पूछते हुए कहा कि आज फिर से एक आपराधिक घटना हुई है,उस पर क्या कहेंगे? जिस पर झुंझलाते हुए डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि या तो आप नया-नया पत्रकारिता सीख रहे हैं या आपको सलीका नहीं है क्या सवाल पूछना चाहिए। कौन आदमी यह दावा कर सकता है कि आज के बाद जीवन में अपराध नहीं होगा। राज्य में अपराध नहीं होगा। यह तो चूहे और बिल्ली के खेल के जैसा है। अपराध होता है,अपराध होगा, ये पुलिस का काम है उसको रोकने की कोशिश करना और न रोक सके तो उसको डिटेक्ट करना। ये कोई ठप्पा देने वाला है क्या कि आज से अपराध बंद, यह कोई दे सकता है क्या भगवान भी नहीं।

जनता को जागना होगा, आगे आना होगा

यहां तो 15,16,18 साल के लड़के दारू पी रहे, हीरोइन,स्मैक पी रहे,नशा के तरफ उनकी प्रवृत्ति हो गई है। अपराध रोकना केवल पुलिस का काम नहीं है। पुलिस उसके लिए स्पेसिफिक एजेंसी जरूर है,लेकिन जब तक जनता नहीं जागेगी अपराधियों के विरुद्ध माहौल नहीं बनेगा।

अपराधी को हीरो बनाना, उसकी पूजा करना बंद करो

डीजीपी विनय कुमार ने आगे कहा कि जात के नाम पर अपराधियों का समर्थन करते हो, मजहब के आधार पर अपराधी का समर्थन करते हो, दल के आधार पर अपराधी का समर्थन करते हो, उसको हीरो बनाते हो, उसकी पूजा करते हो, अपराधी का स्वागत करते हो, उसको माला पहनाते हो और अपराध रोकने का बात करते हो। अपराध रोकना केवल पुलिस का काम नहीं है। समाज के सारे वर्गों को जगना होगा,उठना होगा, अपराध की संस्कृति के खिलाफ लड़ना होगा तभी समाज में पूरी तरह से अपराध रुकेंगे। डीजीपी का यह बयान सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

देखें वीडियो



कौन है डीजीपी विनय कुमार

बिहार के डीजीपी विनय कुमार 1991 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस है। वे मूलतः बिहार राज्य के ही रहने वाले है। उनका घर वैशाली जिले के राजापाकर ब्लॉक के रामपुरानी गांव में है। उनके पिता स्व. रामबालक शुक्ला शिक्षक रहे है। विनय कुमार चार बहनों के इकलौते भाई है। उन्होंने शुरुआती स्कूलिंग गांव के स्कूल से की। फिर मैट्रिक तक की पढ़ाई रामशृंगारी देवी उच्च विद्यालय कर्णपुरा राजापाकर स्कूल से की। फिर पटना जाकर इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके बाद उन्होंने खड़गपुर आईआईटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। बीटेक की डिग्री लेने के बाद विनय कुमार ने यूपीएससी की तैयारी की और यूपीएससी क्रैक कर आईपीएस बने। उनकी पत्नी का 3 वर्ष पहले ही देहांत हो चुका है।

बिहार में विभिन्न जिलों में विनय कुमार एसपी और आईजी रहे हैं। वे समस्तीपुर बेगूसराय और दरभंगा जिले के एसपी रहे हैं। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर और एडीजी सीआईडी भी रहे हैं। 30 दिसंबर 2021 से बिहार पुलिस भवन निर्माण विभाग के डीजी थे। दिसंबर 24 में उन्हें बिहार का डीजीपी बनाया गया था। सितंबर 2025 में उनकी सेवानिवृत्ति थी, पर डीजीपी को न्यूनतम 2 वर्ष का कार्यकाल देने के नियम के चलते उनकी सेवानिवृत्ति आयु बढ़ गई और वह वर्तमान में डीजीपी के पद पर बने हुए हैं।

Next Story