Bihar Crime Today Hindi: बिहार में डबल मर्डर से दहशत! लखीसराय में मुखिया और वार्ड सदस्य को गोलियों से भूना
Bihar Crime Today Hindi: बिहार में बदमाश बेखौफ है खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे है. इसी कड़ी में लखीसराय से डबल मर्डर का मामला सामने आया है. यहाँ अज्ञात बदमाशों ने पंचायत के मुखिया और वार्ड सदस्य प्रतिनिधि की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

Bihar Crime Today Hindi
Bihar Crime Today Hindi: बिहार में बदमाश बेखौफ है खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे है. इसी कड़ी में लखीसराय से डबल मर्डर का मामला सामने आया है. यहाँ अज्ञात बदमाशों ने पंचायत के मुखिया और वार्ड सदस्य प्रतिनिधि की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस डबल मर्डर की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.
मुखिया और वार्ड सदस्य प्रतिनिधि की ह्त्या
जानकारी के मुताबिक़, घटना पिपरिया थाना क्षेत्र की है. ने पिपरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत वलीपुर पंचायत के मुखिया चंदन सिंह उर्फ डोमू सिंह और वार्ड सदस्य प्रतिनिधि चंदन कुमार जनप्रतिनिधि पास के ही वलीपुर गांव में श्राद्ध का भोज खाने गए थे. देर रात दोनों नेता भोज खाकर लौट रहे थे. इस दौरान पहले से ही अपराधी घात लगाए बैठे थे. जैसी ही दोनों नेता आये मौका पाकर दोनों अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया.
अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. गोली लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. हालाँकि गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मुखिया और वार्ड सदस्य प्रतिनिधि को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस वारदात के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई है.
इधर, मामले की सूचना मिलते ही SP समेत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
आरोपी की तलाश जारी
पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. हत्या के पीछे का आखिर कारण क्या है अभी कुछ भी पता नहीं चल पाया है. माना जा रहा है पुरानी रंजिश के चलते ह्त्या की गयी है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. इस डबल मर्डर की खबर से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. इतना ही नहीं राजनीतिक गलियारों से लेकर आम जनता तक में आक्रोश है. जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी की की जा रही है. स्थिति को देखते हुए मौके पर लखीसराय एसपी अजय कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
