Begin typing your search above and press return to search.

Bihar Crime News: चिराग पासवान की पार्टी के नेता के बेटे की बेरहमी से हत्या, पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, इलाके में फैली सनसनी

Bihar Crime News: बिहार के सहरसा जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहाँ पीट-पीटकर एक युवक की बेहरमी से ह्त्या कर दी गयी है. जिस व्यक्ति की हत्या हुई है. कैबिनेट मंत्री चिराग कुमार के पार्टी, लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास(लोजपा) के नेता के बेटे हैं.

Bihar Crime News: चिराग पासवान की पार्टी के नेता के बेटे की बेरहमी से हत्या,
X

Bihar Crime News

By Neha Yadav

Bihar Crime News: बिहार के सहरसा जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहाँ पीट-पीटकर एक युवक की बेहरमी से ह्त्या कर दी गयी है. जिस व्यक्ति की हत्या हुई है. कैबिनेट मंत्री चिराग कुमार के पार्टी, लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास(लोजपा) के नेता के बेटे हैं.

जानकारी के मुताबिक़, सलखुआ थाना क्षेत्र के डीह टोला वार्ड नंबर-10 की है. लोजपा (रामविलास) के सलखुआ प्रखंड अध्यक्ष अरुण यादव के 25 वर्षीय बेटा राकेश कुमार घर सबसे सबसे छोटा था. राकेश हैदराबाद की एक निजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था. उसके घर में उसकी शादी की तैयारी चल रही थी. इस लिए हाल ही में छुट्टी लेकर गांव लौटा था.

सोमवार की शाम को वह घर पर अकेला था. उसकी मां रम्भा देवी(60) भी घर में थी. तभी कुछ लोग घर में आ आये और लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. राकेश कुमार को उन्होंने बेरहमी से पीटा इस दौरान बचाव करने आयी रम्भा देवी पर भी हमला कर दिया. इस घटना में दोनों मां-बेटे बुरी तरह घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. जहाँ डॉक्टर ने राकेश कुमार को मृत घोषित कर दिया. जबकि रंभा देवी की हालत गंभीर है. उनका इलाज जारी है.

मामले की जानकारी के पुलिस को दी गयी. घटना की जानकारी मिलते ही सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर और सलखुआ थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

प्राथमिक जांच में पता चला कि पुरानी रंजिश के चलते यह वारदात हुआ है. पुराना खेत और मकान निर्माण को लेकर पडोसी कपूरचंद यादव के साथ सालों से विबाद चल रहा था. इस मामले में थाने में भी शिकायत दर्ज है. अब इसी पुराने जमीन विवाद को लेकर राकेश कुमार की ह्त्या की गयी है. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. अन्य की तलाश की जा रही है.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story