Begin typing your search above and press return to search.

Bihar Crime News: दंपती पर हमला: पति की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल, दामाद पर लगा आरोप, पढ़िए क्या है पूरा मामला

Bihar Crime News: बिहार के समस्तीपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, धारदार हथियार से हमला किया गया. इस हमले में पति गंगा प्रसाद यादव की जान चली गई, जबकि पत्नी संजू देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गईं. उन्हें इलाज के लिए बेगूसराय के एक अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

दंपती पर हमला: पति की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल, दामाद पर लगा आरोप, पढ़िए क्या है पूरा मामला
X
By Anjali Vaishnav

Bihar Crime News: बिहार समस्तीपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक दंपती पर धारदार हथियार से हमला किया गया. इस हमले में पति गंगा प्रसाद यादव की जान चली गई, जबकि पत्नी संजू देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गईं. उन्हें इलाज के लिए बेगूसराय के एक अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

दरअसल पूरा मामला बिहार समस्तीपुर जिले का है जहाँ एक दंपती पर धारदार हथियार से हमला किया गया, रोज की तरह जब काफी देर तक दोनों नहीं उठे तो घर वालों को शक हुआ, चादर हटा कर देखा तो सभी के होश उड़ गए किसी ने दोनों पर चाकू से हमला कर दिया था, तत्काल दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहाँ पति को मृत घोषित कर दिया गया,और पत्नी का इलाज जारी है.

मृतक की बेटी ने लगाए ये आरोप

मृतक की बेटी निशा ने आरोप लगाया है कि उसकी बहन के पति अमरेश कुमार ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है. निशा ने बताया कि अमरेश कुमार अक्सर उसकी बहन के साथ मारपीट करता था जिसके बाद से बहन को उसके माता-पिता घर ले आए थे. घटना के बाद से उसने हालचाल भी नहीं पुछा, और वह फरार है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही इसका पर्दाफाश करने का दावा किया है.

आरोपी की तलाश जारी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी अमरेश कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा और घटना का खुलासा किया जाएगा. फ़िलहाल पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही हैं.

ग्रामीणों में दहशत

घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और लोग दहशत में हैं. मृतक के परिवार वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

पुलिस की जांच

वहीँ मामले को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद ही घटना के पीछे की असली वजह सामने आ पाएगी. पुलिस ने बताया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उसे सजा दिलाई जाएगी. समस्तीपुर जिले में हुई इस घटना ने एक बार फिर से क्षेत्र में अपराध की घटनाओं को लेकर चिंता बढ़ा दी है. अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है.

Next Story