Begin typing your search above and press return to search.

Bihar Crime News: सगे फूफा के प्यार में पगलाई महिला, शादी के 45वें दिन ही करवा दी पति की हत्या, 15 साल से था अवैध संबंध...

Bihar Crime News: बिहार के औरंगाबाद जिले से सामने आया है जहाँ एक महिला ने अपने प्रेमी फूफा के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी.

Bihar Crime News: सगे फूफा के प्यार में पगलाई महिला, शादी के 45वें दिन ही करवा दी पति की हत्या,
X

Bihar Crime News

By Neha Yadav

Bihar Crime News: पिछले कुछ दिनों से आ रहे लव अफेयर के केस ने रिश्तों से भरोसा उठा दिया है. कभी सास-दामाद, कभी चाची-भतीजा तो कभी ससुर और बहु की लव स्टोरी के सामने आते हैं. कभी कोई अपने प्रेम प्रसंग के चलते परिवार को छोड़कर भाग जाते है. तो कोई किसी की जान लेने पर भी उतर आता है. ऐसा ही कुछ मामला बिहार के औरंगाबाद जिले से सामने आया है जहाँ एक महिला ने अपने प्रेमी फूफा के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी.

प्रेमी के लिए पति की ह्त्या

यह पूरा मामला औरंगाबाद के नबीनगर थाना क्षेत्र के बड़वान गांव का है. 24 जून को नबीनगर थाना क्षेत्र में लेम्बोखाप मोड़ के पास युवक प्रियांशु कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. प्रियांशु बाइक से बनारस से अपने गांव बड़वान लौट रहा था. इस दौरान पहले से शूटर (अपराधी) घात लगाए बैठे हुए थे. प्रियांशु कुमार के लेम्बोखाप मोड़ के पास पहुंचते ही मौका पकार शूटर ने प्रियांशु को गोली मार दी.

सगे फूफा के साथ था अवैध सम्बन्ध

इस ह्त्याकाण्ड के बाद से ही पुलिस जांच में जुटी हुई थी. जांच के लिए औरंगाबाद एसपी अंबरीष राहुल के नेतृत्व में विशेष जांच दल (SIT) गठित की गयी थी. जिसका खुलासा अब हो गया है. औरंगाबाद के एसपी अंबरीष राहुल(Aurangabad SP Ambrish Rahul) ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि ह्त्या करवाने वाला और कोई नहीं बल्कि प्रियांशु कुमार सिंह की पत्नी और उसका प्रेमी है. मृतक की पत्नी गुंजा सिंह (27 साल) का अपने सगे 60 साल के फूफा के साथ अवैध सम्बन्ध था. जिसके लिए उन्होंने मिलाकर प्रियांशु को रास्ते से हटा दिया. उन्होंने शूटर हायर किया था.

मामले में पुलिस ने मृतक प्रियांशु कुमार सिंह की पत्नी गुंजा सिंह, शूटर को हत्या की सुपारी देनेवाले झारखंड के गढ़वा जिले के कांड़ी थाना क्षेत्र के रामाबांध धुरुआ निवासी जयशंकर चौबे एवं उसी गांव के निवासी उसके सहयोगी मुकेश शर्मा को गिरफ्तार किया है. फूफा जीवन सिंह और हत्या करने वाले शूटर की तलाश की जा रही है. पूछताछ में गुंजा सिंह ने अपना गुनाह कबुल किया है.

शादी के 45 दिन बाद करवाई पति की ह्त्या

दरअसल, गुंजा सिंह का शादी से पहले से ही अपने फुफा जीवन सिंह के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. करीब 15 साल से दोनों प्रेम प्रसंग चल रहा था. घर वालों ने बिना उसकी मर्जी के प्रियांशु से शादी तय कर दी थी. वो प्रियांशु से शादी नहीं करना चाहती थी. वो दोनों के प्रेम सम्बन्ध के बीच रुकावट बन रहा था. जिसके चलते गुंजा ने पति प्रियांशु को रास्ते से हटाने की साजिश रची. साजिश के तहत उन्होंने शूटर हायर किया. फूफा जीवन सिंह ने ही भाड़े के शूटर हायर किये थे. जिसने प्लान के तहत प्रियांशु की गोली मारकर हत्या कर दी. शादी के मात्र 45 दिन बाद ही गुंजा सिंह ने पति की ह्त्या करवा दी.

फिलजाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अन्य को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story