Begin typing your search above and press return to search.

Bihar CM Office Bomb Threat: CM नीतीश के ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी, अलकायदा के नाम से आया मेल, आरोपी गिरफ्तार

Bihar CM Office Bomb Threat:

Bihar CM Office Bomb Threat: CM नीतीश के ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी, अलकायदा के नाम से आया मेल, आरोपी गिरफ्तार
X

Bihar CM Office Bomb Threat

By Neha Yadav

Bihar CM Office Bomb Threat: पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. अलकायदा आतंकी संगठन के नाम से ईमेल आया था. इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को कोलकाता से गिरफ्तार किया है.

CMO कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी

दरअसल, बीते 16 जुलाई को CMO कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. ईमेल के जरिये धमकी दिया है. ईमेल आतंकी संगठन अलकायदा के नाम से आई थी. जिसमे कहा गया था कि बिहार मुख्यमंत्री का दफ्तर बम से उड़ा दिया जाएगा. धमकी मिलने से राज्य प्रशासन में हड़कंप मच गया था. इस मामले में 17 दिन बाद 2 अगस्त को पटना के सचिवालय थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. जिसके बाद एटीएस और टेक्निकल टीम ने मामले की जांच शुरू की थी.

कोलकाता से आरोपी गिरफ्तार

वही, सीएम की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा कर अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया था. दूसरी तरफ मामले की खोजबीन जारी रही. जांच पता चला कि देने वाले आरोपी का नाम मोहम्मद जाहिद है. आरोपी मूल रूप से बिहार के बेगूसराय जिले का रहने वाला है. जो वर्तमान में पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रहता है. वहां वो पान की दूकान चलाता है. पुलिस में आरोपी गिरफ्तारी के लिए कई ठिकानो पर छापेमारी कर सोमवार को उसे दबोच लिया.

पूछताछ जारी

आरोपी के खिलाफ बीएनएस 2023 की धारा 351 (4), (3) और 66 (एफ) आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. आरोपी ने धमकी क्यों भेजा उसका इरादा क्या था इस मामले में उससे पूछताछ की जा रही है. बता दें इससे पहली भी पटना के एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story