Begin typing your search above and press return to search.

Bihar Election Gen Z Candidates: बिहार चुनाव 2025, मैथिली ठाकुर से रवीना कुशवाहा तक, जानें Gen Z उम्मीदवारों में कौन आगे?

Bihar Election Gen Z Candidates: बिहार चुनाव 2025 में Gen Z उम्मीदवारों का दबदबा बढ़ा है। मैथिली ठाकुर, रवीना कुशवाहा और अन्य युवा कैंडिडेट्स कई सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। जानें कौन-कौन रेस में आगे है।

Bihar Election Gen Z Candidates: बिहार चुनाव 2025, मैथिली ठाकुर से रवीना कुशवाहा तक, जानें Gen Z उम्मीदवारों में कौन आगे?
X
By Ragib Asim

Bihar Election Gen Z Candidates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 इस बार सिर्फ राजनीतिक मुकाबला नहीं, बल्कि नई पीढ़ी की बड़ी एंट्री भी बन गया है। पहली बार बड़ी संख्या में 25 से 30 साल के युवा मैदान में उतरे हैं और कई सीटों पर दिलचस्प मुकाबला बनाकर रुझानों में आगे भी दिख रहे हैं। राजनीतिक दलों ने समझ लिया है कि युवा मतदाता को समझने का सबसे बेहतर तरीका युवा चेहरों को आगे लाना ही है।

क्यों खास है Gen Z की एंट्री
इस चुनाव में हर बड़ी पार्टी बीजेपी, जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस और एलजेपी (रामविलास) ने युवा उम्मीदवारों को टिकट देकर एक नया संदेश दिया है। राजनीति के पारंपरिक चेहरे अब युवाओं के साथ मायलेज बांटना चाहते हैं, और यह रणनीति वोटरों के बीच असर दिखाती भी नजर आ रही है।
बीजेपी के स्टार Gen Z उम्मीदवार
अलीनगर सीट की 25 वर्षीय मैथिली ठाकुर इस चुनाव की सबसे ज्यादा चर्चित युवा उम्मीदवार हैं। संगीत की दुनिया से राजनीति में आया उनका सफर मतदाताओं के बीच खूब चर्चा में है। ताजा रुझानों में वे 4113 वोट से आगे चल रही हैं। इसी तरह भोजपुर की शाहपुर सीट से 30 वर्षीय राकेश रंजन बीजेपी के युवा ब्रिगेड को मजबूती दे रहे हैं।
जेडीयू ने भी दिखाई युवा ताकत
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी ने भी इस बार युवा नेताओं को मौका दिया है। बिभूतिनगर सीट से 27 साल की रवीना कुशवाहा रुझानों में आगे बढ़त बना चुकी हैं। वहीं सकरा के 30 वर्षीय आदित्य कुमार और गायघाट की 30 वर्षीय कोमल कुशवाहा भी जेडीयू के मजबूत Gen Z चेहरों में शामिल हैं।
एलजेपी और CPI-ML के उभरते युवा
फतुहा सीट से एलजेपी (रामविलास) की रूपा कुमारी (29) बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं CPI-ML ने गोपालगंज की भोरे सीट से 29 साल के धनंजय कुमार पर दांव लगाया है। यह दिखाता है कि विचारधाराएं बदल सकती हैं, लेकिन युवा राजनीति का फॉर्मूला सभी जगह काम कर रहा है।
RJD के युवा उम्मीदवारों की स्थिति
आरजेडी ने भी कई युवा चेहरों पर भरोसा जताया है। हालांकि барाचट्टी से 26 वर्षीय तनुश्री कुमारी पिछड़ गई हैं। लालगंज की 28 साल की शिवानी, संदेश के 28 वर्षीय दीपू सिंह और अस्थावां के 29 वर्षीय रविरंजन अभी भी रेस में बने हुए हैं।
कांग्रेस का सबसे युवा चेहरा
कांग्रेस के 25 वर्षीय नवीन कुमार इस पूरे चुनाव में पार्टी का सबसे युवा चेहरा बने हैं। उनका अभियान सोशल मीडिया, डिजिटल रणनीति और ग्राउंड कनेक्शन का बेहतरीन मिश्रण माना जा रहा है।
बदल रहा है बिहार का चुनावी मिजाज
इस बार का चुनाव साफ संकेत दे रहा है बिहार की राजनीति एक नए दौर में प्रवेश कर चुकी है। Gen Z नेता सिर्फ वोट नहीं मांग रहे, बल्कि चुनावी भाषा, मुद्दे और अभियान की पूरी दिशा बदल रहे हैं।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story