Begin typing your search above and press return to search.

Bihar Politics: नीतीश सरकार में विभागों का बंटवारा लगभग तय! जानिए जदयू, बीजेपी और सहयोगियों को मिल सकते हैं कौन-कौन से मंत्रालय?

Bihar Cabinet Portfolio: नीतीश कुमार सरकार में विभागों का बंटवारा लगभग तय माना जा रहा है। जदयू, बीजेपी, लोजपा (रामविलास), HAM और RLM को कौन-कौन से मंत्रालय मिल सकते हैं, सूत्रों के हवाले से जानें संभावित सूची।

Bihar Politics: नीतीश सरकार में विभागों का बंटवारा लगभग तय! जानिए जदयू, बीजेपी और सहयोगियों को मिल सकते हैं कौन-कौन से मंत्रालय?
X
By Ragib Asim

Bihar Cabinet Portfolio: बिहार में नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद अब सबसे बड़ा सवाल यही है किस मंत्री को कौन-सा विभाग मिलेगा? डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा क्या फिर से कृषि और खान संभालेंगे? क्या सम्राट चौधरी दोबारा वित्त और वाणिज्य कर मंत्रालय संभालेंगे? राजनीतिक हलकों से लेकर आम जन तक हर तरफ बस विभाग-वितरण को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है।

क्या हो गया विभागों का बंटवारा?
सूत्रों की मानें तो विभागों का शुरुआती बंटवारा लगभग तय माना जा रहा है, लेकिन अंतिम फाइनल लिस्ट जारी होने में थोड़ा वक्त लग सकता है। बिहार की राजनीति में कयास अक्सर सही बैठते हैं, और इस बार भी कई विभागों के पार्टी-वार बंटवारे की तस्वीर साफ होती दिख रही है।
जदयू के खाते में जा सकते हैं ये प्रमुख विभाग
सूत्रों के अनुसार कुछ बड़े और संवेदनशील विभाग सीधे सीएम नीतीश कुमार अपने पास रखेंगे, जैसे गृह विभाग, सामान्य प्रशासन।
जदयू को मिलने की संभावना वाले मंत्रालय:
– मंत्रिमंडल सचिवालय
– निगरानी
– निर्वाचन
– जल संसाधन
– संसदीय कार्य
– ऊर्जा
– योजना एवं विकास
– ग्रामीण विकास
– विज्ञान, प्रावैद्यिकी व तकनीकी शिक्षा
– ग्रामीण कार्य
– खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण
– समाज कल्याण
– सूचना एवं जनसंपर्क
– शिक्षा
– भवन निर्माण
– मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन
कुछ विभाग ऐसे भी बताए जा रहे हैं जिन्हें अलग-अलग मंत्रियों को नहीं दिया जाएगा, बल्कि उनके मंत्री स्वयं सीएम नीतीश कुमार ही रहेंगे।
बीजेपी को मिल सकते हैं ये मंत्रालय
गठबंधन की सबसे बड़ी सहयोगी पार्टी बीजेपी है उसे मिलने की संभावना वाले विभाग:
– वित्त एवं वाणिज्य कर
– पथ निर्माण
– सहकारिता
– पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन
– स्वास्थ्य
– कृषि
– लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण
– उद्योग
– पर्यटन
– नगर विकास एवं आवास
– विधि
– राजस्व एवं भूमि सुधार
– परिवहन
– एससी/एसटी कल्याण
– पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण
– गन्ना उद्योग
– पंचायती राज
– खेल
– श्रम संसाधन
लोजपा रामविलास, HAM और RLM को क्या मिल सकता है?
लोजपा (रामविलास):
संजय कुमार सिंह: खान एवं भूतत्व विभाग
संजय पासवान: पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन
HAM और RLM को संभावित विभाग:
कला, संस्कृति एवं युवा
सूचना प्रावैद्यिकी
लघु जल संसाधन
आपदा प्रबंधन विभाग
नई कैबिनेट का विस्तार और विभागों का आधिकारिक नोटिफिकेशन जल्द आने की उम्मीद है। तब तक राजनीतिक गलियारों में कयासों का माहौल गर्म है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story