Begin typing your search above and press return to search.

Bihar Cabinet Meeting: राज्य कर्मियों को सैलरी में होगी बढ़ोतरी, बिहार कैबिनेट की बैठक में मिली मंजूरी, जानिए और क्या-क्या सौगातें मिलीं

Bihar Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज मंत्रिमंडल की कैबिनेट बैठक संपन्न हो हुई. आज 15 जुलाई 2025 को हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर चर्चा और मुहर लगी है.

Bihar Cabinet Meeting: राज्य कर्मियों को सैलरी में होगी बढ़ोतरी, बिहार कैबिनेट की बैठक में मिली मंजूरी, जानिए और क्या-क्या सौगातें मिलीं
X
By Neha Yadav

Bihar Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज मंत्रिमंडल की कैबिनेट बैठक संपन्न हो हुई. आज 15 जुलाई 2025 को हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर चर्चा और मुहर लगी है. जिसमें मुंगेर और भागलपुर जिले में गंगा पथ निर्माण और पटना मेट्रो रेल परियोजना से जुड़े फैसले भी लिए गए हैं.

आज 15 जुलाई 2025 को सचिवालय में कैबिनेट बैठक हुई है. बैठक में बिहार में स्टार्टअप क्रांति को मंजूरी मिला है. यह प्लेटफॉर्म उद्योग विभाग की योजनाओं से युवाओं, छात्राओं, स्टार्टअप्स, स्वयं सहायता समूहों और उद्यमियों को सीधे जोड़ने का काम करेगा.

‘बिहार व्यवसायी दुर्घटना मृत्यु अनुदान योजना’ को मंजूरी मिली है. इससे बिहार के लिए नॉन कॉर्पोरेट कारोबारी के मृत्यु पर परिजनों को 5 लाख की राशि मिलेगी. नॉन कॉर्पोरेट कारोबारी के लिए यह बेहद अनोखी पहल है. वही, बम निरोधक दस्ते को 25,000 तक का जोखिम भत्ता मिलेगा. इसके अलावा बीएलओ और सुपरवाइजर जो मतदाता सत्यापन सूची में लगे हुए हैं उन्हें को वार्षिक भत्ते के अलावा₹6000 अतिरिक्त एक मुक्त राशि देने पर स्वीकृति मिली है.

बिहार राज्य में आगामी 05 वर्ष (2025-2030) की अवधि में 01 करोड़ नई नौकरी / रोजगार सृजन का लक्ष्य निर्धारण की स्वीकृति दी गयी है. इसके लिए विकास आयुक्त की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति के गठन को स्वीकृति दी गई है. साथ ही राज्य कर्मियों के लिए भी अच्छी खबर है. समान सालाना वेतन में बढ़ोतरी को भी मंजूरी भी दी गई है.

इसके अलावा, स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत चार चिकित्सा पदाधिकारी पर कार्रवाई की गई है. इन चारों को बर्खास्त कर दिया गया है. विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंदना कुमार, सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कृतिका सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निमिषा रानी और सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी को अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के आरोप में सरकारी सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है.

नीचे देखे पूरी जानकारी

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story