Begin typing your search above and press return to search.

Bihar New cabinet: नीतीश कैबिनेट में 3 नए विभागों का हुआ बंटवारा, सीएम नीतीश के पास सिविल विमानन, सुनील कुमार को उच्च शिक्षा, संजय सिंह टाइगर बने युवा मंत्री

Bihar Cabinet: बिहार सरकार ने नए विभागों का मंत्रियों में बंटवारा किया। सीएम नीतीश कुमार के पास सिविल विमानन, सुनील कुमार को उच्च शिक्षा और संजय सिंह टाइगर को युवा रोजगार विभाग मिला।

Bihar New cabinet: नीतीश कैबिनेट में 3 नए विभागों का हुआ बंटवारा, सीएम नीतीश के पास सिविल विमानन, सुनील कुमार को उच्च शिक्षा, संजय सिंह टाइगर बने युवा मंत्री
X

Bihar New cabinet: नीतीश कैबिनेट में 3 नए विभागों का हुआ बंटवारा, सीएम नीतीश के पास सिविल विमानन, सुनील कुमार को उच्च शिक्षा, संजय सिंह टाइगर बने युवा मंत्री

By Ragib Asim

पटना। राज्य सरकार द्वारा हाल ही में क्रिएटेड तीन नए विभागों का शनिवार को मंत्रियों के बीच बंटवारा कर दिया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिविल विमानन विभाग अपने पास ही रखा है, जो पहले से भी उनके प्रभार में था। इसके साथ ही सरकार ने उच्च शिक्षा, युवा रोजगार एवं कौशल और कला-संस्कृति जैसे नए विभागों की जिम्मेदारी अलग-अलग मंत्रियों को सौंपी है।

सीएम नीतीश के पास अहम विभाग बरकरार

मंत्रिमंडल के पुनर्गठन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास सामान्य प्रशासन, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन और सिविल विमानन विभाग बने हुए हैं। इसके अलावा वे उन सभी विभागों का भी प्रभार संभालेंगे, जो किसी अन्य मंत्री को आवंटित नहीं किए गए हैं। इससे साफ है कि प्रशासनिक स्तर पर मुख्यमंत्री की भूमिका पहले की तरह ही केंद्रीय बनी हुई है।

सुनील कुमार को उच्च शिक्षा की जिम्मेदारी

उच्च शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी शिक्षा मंत्री सुनील कुमार को सौंपी गई है। वे जनता दल यूनाइटेड (JDU) कोटे के मंत्री हैं। सुनील कुमार के पास पहले से ही शिक्षा विभाग था और अब वे शिक्षा के साथ-साथ उच्च शिक्षा, विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग का भी प्रभार संभालेंगे।

युवा रोजगार एवं कौशल विभाग संजय सिंह टाइगर को

भाजपा कोटे के मंत्री संजय सिंह टाइगर को नवसृजित युवा, रोजगार एवं कौशल विभाग का मंत्री बनाया गया है। इससे पहले उनके पास श्रम संसाधन एवं प्रवासी श्रमिक कल्याण विभाग की जिम्मेदारी थी। सरकार का मानना है कि युवाओं और रोजगार से जुड़े मुद्दों पर यह विभाग अहम भूमिका निभाएगा।

अन्य मंत्रियों को भी नए प्रभार

मंत्रिमंडल विस्तार के तहत अरुण शंकर प्रसाद को पर्यटन विभाग के साथ-साथ नवसृजित कला एवं संस्कृति विभाग का प्रभार दिया गया है। वहीं सुरेंद्र मेहता को डेयरी, मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग का मंत्री बनाया गया है। सरकार के इस विभागीय बंटवारे को प्रशासनिक संतुलन और कामकाज को अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story