Bihar board Exam: बिहार में आज से शुरू हुई 10 वीं बोर्ड परीक्षा, 1677 केंद्रों पर 15.85 लाख छात्र होंगे शामिल
Bihar board Exam: बिहार में आज से 10वीं की परीक्षा शुरू हो गई है, जिसमें राज्यभर से 15.85 लाख छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं.

Bihar board Exam: बिहार में सोमवार से 10 वीं बोर्ड की परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई है, परीक्षा में राज्यभर से 15.85 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हो रहें हैं. परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी तक चलेगी और इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, कुल 1677 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की जाएगी.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के मुताबिक, इस बार परीक्षा में छात्र-छात्राओं के लिए सुरक्षा और निगरानी के कड़े इंतजाम किए गए हैं, परीक्षा केंद्रों पर सिविल और पुलिस प्रशासन की पूरी तैनाती रहेगी, छात्रों के लिए अनुशासन बनाए रखने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और पर्यवेक्षकों की ड्यूटी भी लगाई गई है.
दो पालियों में होगी परीक्षा
परीक्षा पहले दिन दोनों पालियों में मातृभाषा (हिंदी/उर्दू/बंगला/मैथिली) विषय की परीक्षा आयोजित की गई, इस साल परीक्षा में 15.85 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे, परीक्षा राज्यभर के 1677 केंद्रों पर होगी, परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी– पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक चलेगी.
BSEB ने छात्रों से अनुरोध किया है कि वे परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित समय से पहले पहुंचे, साथ ही, छात्रों को एडमिट कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेज लेकर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की सलाह दी गई है.
राज्यभर के स्कूलों में परीक्षा को लेकर उत्साह देखा जा रहा है, और सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं बच्चों को प्रोत्साहित कर रहे हैं, प्रशासन की तरफ से छात्रों को समय से पहले परीक्षा देने और शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न कराने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं.