Bihar Board 10th Exam: कल से बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा शुरू, जूते - मौजे पहनने पर नहीं मिलेगी एंट्री, पढ़ें गाइडलाइन
Bihar Board 10th Exam: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा गुरुवार 15 फरवरी से शुरू हो रही है. इस लेकर बोर्ड ने पूरी तैयरियां कर ली है.
Bihar Board 10th Exam: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा गुरुवार 15 फरवरी से शुरू हो रही है. इस लेकर बोर्ड ने पूरी तैयरियां कर ली है. इस साल मैट्रिक की परीक्षा में 16 लाख 94 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होने वाले है जिनके लिए प्रदेश भर में 1585 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक़, परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों में आठ लाख 22 हजार से अधिक छात्र और आठ लाख 72 हजार छात्राएं शामिल हैं. इस साल लड़कों से अधिक लड़कियां इस परीक्षा में शामिल होंगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे तक होगी और दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 2:00 बजे से 5:15 बजे तक ली जाएगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष का कहना है इस बार कड़ी गाइडलाइन जारी की गयी है.जिसका सबको पालन करना अनिवार्य. परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले तक सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन परिसर में प्रवेश कर लेना है. बता दें परीक्षा केंद्रों पर धारा-144 लागू किया है. वही सुरक्षा के लिए 70 मजिस्ट्रेट के साथ 500 पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है.
परीक्षा समिति ने परीक्षा भवन में परीक्षार्थियों को इलेक्ट्रॉनिक्स घड़ी, स्मार्ट वॉच, मैगनेटिक वॉच पहनकर प्रवेश वर्जित कर दिया है. वहीँ स्टूडेंट्स जूता-मोजा पहन कर एग्जाम में शामिल नहीं हो सकते हैं. परीक्षार्थियों को तलाशी के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा, जिसके लिए महिला और पुरुष जांचकर्ता होंगे.