Begin typing your search above and press return to search.

Bihar Bandh News: चुनाव से पहले बवाल! वोटर लिस्ट रिवीजन के खिलाफ आज बिहार बंद, कई जगह रोकी गई ट्रेनें, सड़के जाम

Bihar Bandh News: आज बिहार बंद बुलाया गया है. वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण के खिलाफ इंडिया गठबंधन ने आज बिहार बंद का ऐलान किया है.

Bihar Bandh News: चुनाव से पहले बवाल! वोटर लिस्ट रिवीजन के खिलाफ आज बिहार बंद
X

Bihar Bandh News

By Neha Yadav

Bihar Bandh News: जहाँ एक देशभर में 9 जुलाई यानि आज 10 ट्रेड यूनियनों ने भारत बंद का ऐलान किया गया है. बैंकिंग, बीमा, डाक, परिवहन, बिजली, कोयला, निर्माण जैसे कई क्षेत्रों के 25 करोड़ से ज्यादा कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ आज बिहार बंद बुलाया गया है. वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण के खिलाफ इंडिया गठबंधन ने आज बिहार बंद का ऐलान किया है.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले चुनाव आयोग मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) करवा रही है. वोटर लिस्ट का पुनरीक्षण किया जा रहा है. जिसके लिए घर घर जाकर बूथ स्तर अधिकारी मतदाताओं से संपर्क कर उनके वोटर आईडी कार्ड का पुनरीक्षण कर रहे हैं. लेकिन महागठबंधन समेत कई पार्टियां इसका विरोध कर रही है. इसी के खिलाफ आज 9 जुलाई, बुधवार को बिहार बंद बुलाया गया है.

सुबह से ही बंद का असर दिखने लगा है. अलग-अलग जिलों में बंद समर्थक चक्का जाम कर रहे हैं. जहानाबाद में समर्थकों ने पैसेंजर ट्रेन को रोकने की कोशिश की. पटना के मनेर में भी सड़क पर उतरकर महागठबंधन के नेता प्रदर्शन कर रहे हैं. राजधानी पटना को जोड़ने वाले महात्मा गांधी सेतु को भी बंद कर दिया गया है. सड़क के दोनों और गाड़ी की लंबी लाइन लगी है. लोगो को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

वहीँ, मुजफ्फरपुर में सुबह 6 बजे से ही प्रदर्शन शुरू कर दिया. आरजेडी के कार्यकर्ता सड़क पर टायर जलाकर सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं. समर्थकों मने जयनगर से पटना जाने वाली नमो भारत ट्रेन को दरभंगा स्टेशन पर रोका. आरजेडी सहित महागठबंधन के कार्यकर्ता ट्रेन के आगे खड़े हो गए.

सचिवालय हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया गया है. पूर्णिया सांसद पप्पू यादव भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सचिवालय हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर पहुंचे है. उन्होंने कहा, "हम चुनाव आयोग को नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने देश के गरीब लोगों की जिंदगी बर्बाद की है. " कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और आरजेडी के तेजस्वी यादव भी मतदाता सूची संशोधन के विरोध में निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय का घेराव करेंगे.

बता दें, बिहार बंद के चलते लेकर बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए कई निजी स्कूलों को बंद रखने की घोषणा की गयी है. साथ ही पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. जघ जगह पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story