Bihar Assembly Elections 2025: अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, अकेले लड़ेगी बिहार विधानसभा चुनाव, कांग्रेस के साथ गठबंधन से इंकार
Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025(Bihar Assembly Elections 2025) नजदीक है. साल के आखिरी माह में विधानसभा चुनाव हो सकता है. चुनाव को लेकर राज्य सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है. इसी बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने बड़ा ऐलान किया है. आम आदमी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी वह कोई गठबंधन नहीं करेगी.

Bihar Assembly Elections 2025
Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025(Bihar Assembly Elections 2025) नजदीक है. साल के आखिरी माह में विधानसभा चुनाव हो सकता है. चुनाव को लेकर राज्य सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है. इसी बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने बड़ा ऐलान किया है. आम आदमी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी वह कोई गठबंधन नहीं करेगी.
आम आदमी पार्टी अकेले लड़ेगी चुनाव
जानकारी के मुताबिक़, बुधवार को अहमदाबाद में आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Former Chief Minister Arvind Kejriwal) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी बिहार में चुनाव लड़ेगी.
अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान
आप बिहार चुनाव अकेले लड़ेगी. वह कोई गठबंधन नहीं करेगी. पार्टी अपने दम पर विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है. INDIA गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव 2024 के लिए था. कांग्रेस के साथ अब कोई गठबंधन नहीं है. हालांकी उन्होंने यह भी कहा, "लोकसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी INDIA गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी." लेकिन राज्य विधानसभा चुनावों में पार्टी अकेले लड़ेगी. पार्टी स्वतंत्र रणनीति अपनाएगी.
केजरीवाल ने कहा, “हमने पंजाब में सरकार बनाई, दिल्ली में लगातार जनसमर्थन मिला और अब बिहार की जनता भी बदलाव चाहती है. हम बिहार में अकेले लड़ेंगे, जीतेंगे और सरकार बनाएंगे. विसावदर उपचुनाव में कांग्रेस से अलग लाडे और उनसे तीन गुना ज्यादा वोट हासिल किया.
आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस ऐलान से बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है. अब सोचने वाली बात ये हैबिहार विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का चेहरा कौन बनेगा और कितनी सीट जीत सकती है ?
