Begin typing your search above and press return to search.

Bihar Election Date: बिहार में जल्द बजने वाला है चुनावी बिगुल! जल्द होगा तारीखों का ऐलान, जानें कितने चरण में होगा मतदान, कब तक आएंगे नतीजे?

Bihar Election Date: बिहार में अक्टूबर-नवंबर के महीने में विधानसभा चुनाव होने तय हैं। इस बीच राजनीतिक सरगर्मी अपने चरम पर है और अब सबकी निगाहें इस पर हैं कि आखिर चुनाव कब होंगे।

Bihar Election Date: बिहार में जल्द बजने वाला है चुनावी बिगुल! जल्द होगा तारीखों का ऐलान, जानें कितने चरण में होगा मतदान, कब तक आएंगे नतीजे?
X
By Ragib Asim

Bihar Election Date: बिहार में अक्टूबर-नवंबर के महीने में विधानसभा चुनाव होने तय हैं। इस बीच राजनीतिक सरगर्मी अपने चरम पर है और अब सबकी निगाहें इस पर हैं कि आखिर चुनाव कब होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार अगले हफ्ते पूरी टीम के साथ बिहार दौरे पर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि यह दौरा चुनावी काउंटडाउन की शुरुआत है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 5 अक्टूबर से पहले चुनाव आयोग बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। चर्चा गर्म है कि 5 से 15 नवंबर के बीच तीन चरणों में मतदान की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। आप को बता दें दशहरा 2 अक्टूबर और दिवाली 20 अक्टूबर के बीच ही आयोग चुनावी बिगुल बजा सकता है। त्योहारों की रौनक के बीच राजनीतिक माहौल भी गर्माएगा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मौजूदा कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को खत्म हो रहा है। संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार, इस तारीख से पहले हर हाल में चुनाव कराना जरूरी है। यही वजह है कि चुनाव आयोग जल्दी शेड्यूल जारी करने की तैयारी में है।

पिछले विधानसभा चुनाव (2020) तीन चरणों में हुए थे। इस बार भी ऐसी ही संभावना जताई जा रही है।

तीन चरणों में चुनाव की चर्चा

राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि इस बार भी मतदान तीन चरणों में होगा। अनुमान है कि 5 नवंबर से 15 नवंबर के बीच अलग-अलग चरणों में वोटिंग कराई जाएगी। खास बात यह है कि 25 से 28 अक्टूबर के बीच छठ पूजा पड़ रही है। चुनाव आयोग शेड्यूल बनाते समय इस बड़े पर्व को भी ध्यान में रखेगा, ताकि मतदाताओं को असुविधा न हो।

चुनाव की तारीखें फाइनल मतदाता सूची पर निर्भर करेंगी। चुनाव आयोग ने 30 सितंबर तक फाइनल वोटर लिस्ट जारी करने का लक्ष्य रखा है। तभी यह तय होगा कि राज्य में कुल कितने मतदाता वोट डालेंगे। इसके बाद ही आयोग आधिकारिक शेड्यूल जारी करेगा।

NDA बनाम महागठबंधन की जंग

इस बार बिहार चुनाव में मुकाबला फिर एनडीए और महागठबंधन के बीच होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए की ओर से चेहरा होंगे। दूसरी ओर, महागठबंधन पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में है। साथ ही, प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी भी मैदान में उतरकर समीकरण बिगाड़ने की कोशिश कर सकती है। यह त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना को और मजबूत करता है।

कब तक आएंगे नतीजे?

हालांकि आधिकारिक घोषणा का इंतजार है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि नवंबर के तीसरे हफ्ते तक नतीजे सामने आ जाएंगे। यानी छठ और दिवाली की रौनक के बीच ही बिहार की राजनीति अपने शिखर पर होगी।

बिहार चुनाव 2025 की तस्वीर धीरे-धीरे साफ हो रही है। 5 अक्टूबर से पहले तारीखों का ऐलान होते ही चुनावी दंगल का असली रंग सामने आ जाएगा। तब तक राजनीतिक दल अपनी रणनीति बनाने और उम्मीदवारों को मैदान में उतारने की तैयारी तेज़ करेंगे।


Ragib Asim

Ragib Asim is a senior journalist and news editor with 13+ years of experience in Indian politics, governance, crime, and geopolitics. With strong ground-reporting experience in Uttar Pradesh and Delhi, his work emphasizes evidence-based reporting, institutional accountability, and public-interest journalism. He currently serves as News Editor at NPG News.

Read MoreRead Less

Next Story