Begin typing your search above and press return to search.

Nawada News: नवादा में तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों समेत 4 बच्चों की मौत, ठेकेदार की लापरवाही से हादसा

Nawada News: बिहार के नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को तालाब में स्नान करने गए चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई। इन सभी की उम्र 10 से 12 साल के बीच बताई जा रही है।

Nawada News: नवादा में तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों समेत 4 बच्चों की मौत, ठेकेदार की लापरवाही से हादसा
X
By Npg

Nawada News: बिहार के नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को तालाब में स्नान करने गए चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई। इन सभी की उम्र 10 से 12 साल के बीच बताई जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, मोहद्दीपुर पंचायत के गंभीरपुर गांव में कुछ लोग धान के खेत में काम करने गए थे। इसी दौरान उनके बच्चे पास में खेल रहे थे। इसके बाद बच्चे पास के तालाब में स्नान करने पहुंच गए। स्नान करने के दौरान बच्चे गहरे पानी में चले गए और चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई।

इन बच्चाें की उम्र करीब 10 से 12 वर्ष के बीच की थी। मरने वाले बच्चे तीन परिवार के हैं। एक ही घर से दो बच्चे की मौत हुई है। मृतकों में विनोद पासवान के पुत्र आयुष कुमार (10), अजय पासवान के पुत्र समीर कुमार (10), जितेंद्र महतो के पुत्र श्रवण (9) और रितिक (11) हैं।

घटना को लेकर मनरेगा योजना में लापरवाही की बात सामने आई है। गंभीरपुर के सरकारी पोखर में कुछ महीना पहले पंचायत समिति मद से तालाब की खुदाई व घाट का निर्माण किया गया था। उसी में लापरवाही बरती गई है। सीढ़ी के पास से हटाए गए मिट्टी को भरा नहीं गया था।

Next Story