Bhagalpur Crime News: यूट्यूब वीडियो देखकर कर रहा था डिलिवरी, चली गई महिला की जान, आरोपी फर्जी डॉक्टर फरार!
Fake Doctor Case: भागलपुर में झोलाछाप डॉक्टर पर यूट्यूब देखकर आपरेशन करने का आरोप। 31 साल की स्वाति देवी की मौत, आरोपी फरार। जांच जारी।

Bhagalpur Crime News: भागलपुर के कहलगांव इलाके से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गुरुवार रात एक निजी क्लीनिक में YouTube की वीडियो देखकर सिजेरियन ऑपरेशन किए जाने का आरोप लगा है, जिसमें 31 साल की स्वाति देवी की जान चली गई। परिवार का आरोप है कि रंजीत मंडल नाम के एक शख्स ने खुद को डॉक्टर बताकर ऑपरेशन किया और फिर क्लीनिक में ताला लगाकर फरार हो गया।
कैसे हुई घटना?
गुरुवार की रात जब एकचारी गांव की स्वाति देवी को प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो उनकी मां सुषमा देवी उन्हें श्रीमठ स्थान के पास एक निजी क्लीनिक ले गईं। वहां रंजीत मंडल ने तुरंत सिजेरियन की सलाह दी और 30 हजार रुपये का सौदा तय हुआ। मृतका की दादी संजु देवी ने बयान दिया है ki परिवार को इस क्लीनिक के बारे में गांव की एक आशा कर्मी ने ही बताया था।
परिवार ने क्या आरोप लगाए
अब परिजनों ने जो बताया है वो सुनकर किसी का भी दिल दहल सकता है। उनका कहना है कि जब स्वाति ऑपरेशन थिएटर के अंदर थीं तब मंडल और उसके साथी मोबाइल पर YouTube की वीडियो देख रहे थे।
परिवार के लोगों का दावा है कि ये लोग वीडियो को बार-बार रिपीट करके देख रहे थे मानो ऑपरेशन की तकनीक वहीं से सीख रहे हों। परिजनों के मुताबिक इसी वजह से भारी रक्तस्राव हुआ और स्वाति की मौत हो गई। हालांकि ये सभी आरोप फिलहाल परिवार के बयान पर आधारित हैं पुलिस की जांच अभी चल रही है।
मौत के बाद क्या हुआ
जब स्वाति की हालत बिगड़ने लगी तो मंडल ने परिजनों से कहा मरीज की हालत बहुत खराब है, इसे कहीं और ले जाओ। ये कहकर वो क्लीनिक में ताला लगाकर गायब हो गया। इस पूरे हादसे में राहत की बात ये रही कि नवजात बच्चे को बचा लिया गया। स्वाति के पति रोशन साह झारखंड में मजदूरी करते हैं और घटना के वक्त वहीं थे।
क्या ये क्लीनिक पहले से चल रहा था?
स्थानीय लोगों के अनुसार ये क्लीनिक अमोद साह के मकान में कई सालों से चल रहा है। गांववालों का कहना है कि पहले भी इस तरह के मामले हुए हैं, लेकिन किसी न किसी तरह दब गए।
पुलिस ने क्या कार्रवाई की?
घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने स्वाति का शव क्लीनिक के बाहर रखकर जोरदार प्रदर्शन किया। जब रसलपुर थाना पुलिस को खबर मिली तो वे मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा है कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
अभी कैसे हैं हालात?
अभी पुलिस फरार रंजीत मंडल को पकड़ने की कोशिश में जुटी है। शव का पोस्टमार्टम हो चुका है और परिवार को सौंप दिया गया है। पुलिस क्लीनिक की वैधता की जांच कर रही है और ये भी पता लगाया जा रहा है कि मंडल के पास कोई मेडिकल डिग्री थी या नहीं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि इलाके में चल रहे अवैध क्लीनिकों की जांच की जाएगी, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। मामला दर्ज कर लिया गया है।
