Bhagalpur News: तांत्रिक या नरमुंड तस्कर! कब्रों से गायब हो रहे मुर्दों के सिर, महिलाओं के कंकाल को बना रहे निशाना
Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां कब्रिस्तान में कब्रों में दफन मुर्दों के सिर गायब हो रहे हैं. जी हाँ नरमुंड तस्कर मुर्दों के सिर को काटकर उनकी तस्करी कर रहे हैं

Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां कब्रिस्तान में कब्रों में दफन मुर्दों के सिर गायब हो रहे हैं. जी हाँ नरमुंड तस्कर मुर्दों के सिर को काटकर उनकी तस्करी कर रहे हैं. इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है.
दरअसल, यह मामला भागलपुर जिले के सनहौला प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत फाजिलपुर सकरामा का है. गांव में वर्षों पुराना एक कब्रिस्तान है. कब्रों से मुर्दों के सिर गायब हो रहे हैं. पिछले पांच वर्ष से दफन शवों के मुंड की खौफनाक तस्करी हो रही है. तस्कर रात में आते हैं और कब्र खोदकर मुर्दों के सिर काटकर ले जाते हैं. कब्र को तस्कर इस कदर खुदाई करते हैं कि सिर्फ सिर तरफ का हिस्सा ही निकलता है. यह घटना पांचवी बार हो चुकी है.
हाल ही में तस्कर यहाँ रहने वाले मोहम्मद बदरुजम्मा की मां के शव के सिर को काटकर ले गए, बदरूजम्मा की मां निधन 6 माह पहले हुआ था. उसके शव को यही कब्रिस्तान में दफनाया गया था. जिसके कब्र को खोद कर सिर को काट कर तस्कर ले गए हैं. इसी तरह कब्रिस्तान से कब्र को खोदकर मुख्तार की सास, मोहिद की पत्नी, मोहिद आशिक अली की पत्नी के सिर को काटकर तस्कर उसे लेकर फरार हो गए हैं. ज्यादातर महिलाओं के शवों को निशाना बनाया जा रहा है.
ग्रामीणों का कहना है कब्रिस्तान के चारों तरफ की गई चाहरदिवारी को भी बार-बार तोड़ दिया जाता है. कब्रिस्तान की घेराबंदी दीवार व कंटीले तार से करवाया गया है. लेकिन तस्कर उसे काट देते हैं. अक्सर साल की शुरुआत होते ही जनवरी महीने से सिर गायब होने लगते हैं. पुलिस से कई बार शिकायत की गयी है. लोगों के शिकायत के बावजूद इस पर पुलिस का ध्यान नहीं है. अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. फ़िलहाल इसकी शिकायत अब पुलिस अधिकारी से की गयी है.
घटना को लेकर भागलपुर के पुलिस अधीक्षक हृदयकान्त ने बताया कि इस मामले में कहलगांव एसडीपीओ को जांच के लिए निर्देश दिए गए हैं. एसडीपीओ शिवानंद तिवारी ने बताया कि सूचक से आवेदन का मांग किया गया है और आवेदन प्राप्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.