Bhagalpur Bomb Blast: भागलपुर में अचानक बम ब्लास्ट, 7 बच्चे घायल, 3 की हालत गंभीर, दूर तक सुनाई दी धमाके की आवाज
Bhagalpur Bomb Blast: मंगलवार दोपहर को अचानक बम विस्फोट हुआ है. इस घटना में सात बच्चे घायल हो गए हैं. कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.
Bhagalpur Bomb Blast: भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले बड़ी खबर सामने आ रही है. मंगलवार दोपहर को अचानक बम विस्फोट हुआ है. इस घटना में सात बच्चे घायल हो गए हैं. कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
मैदान में बम ब्लास्ट
जानकारी के मुताबिक़, घटना हबीबपुर थाना क्षेत्र के शाहीगंज पंचायत के खिलाफत नगर मोहल्ले की है. मंगलवार दोपहर करीब 11:26 बजे गली के बच्चे शाहजंगी मैदान में खेल रहे थे. खेलते खेलते बच्चे पास में रखे एक डिब्बे के पास पहुंचे. तभी तेज धमाका हुआ. धमाका इतना तेज था कि आवाज काफी तेज थी जो बहुत दूर तक सुनी गई. करीब 1 किमी दूर तक आवाज सुनाई दी.
सात बच्चे घायल
धमाके के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. वहीँ, खेल रहे बच्चे बम धमाके की चपेट में आ गए. हादसे में बच्चे की तरह बुरी तरह घायल हो गए. बच्चों की चीख पुकार मचने लगी. बच्चों की चीख पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे. बच्चे खून से लथपथ थे. उन्हें तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. तीन बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हे मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है.
बच्चों की पहचान मोहम्मद इरसाद के दोनों बेटे मन्नू और गोलू , हारूण पिता मो अब्दुल सत्तार, मो शाकिब और मो साहिल पिता मो सज्जाद, आरिफ पिता मो आफताब और समर के रूप में हुई है. बताया जा रहा है घटनास्थल पर टीन के डिब्बे में बम रखा हुआ था. बच्चों ने उसके साथ छेड़छाड़ की जिससे ब्लास्ट हो गया. वहां बम किसने और कब रखा इसकी कोई जानकारी नहीं है.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर रही है. जांच के लिए एफएसएल टीम की भी मदद ली जा रही है. भागलपुर के सीनियर एसपी आनंद कुमार ने बताया कि सिटी एसपी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है. बम किसने और क्यों फेंका इसका पता लगाया जा रहा है.