Bettiah Death News: एक ही गांव के 7 लोगों की संदिग्ध मौत, जहरीली शराब या फिर कुछ और, वजह जानने में जुटी मेडिकल टीम
Bettiah Death News: बिहार के बेतिया से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ एक ही गांव के 7 लोगों की संदिग्ध मौत हो गई. पिछले 4 दिनों में 7 लोगों की जान चूकी है. इस घटना से गाँव में हड़कंप मच गया है

Bettiah Death News: बिहार के बेतिया से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ एक ही गांव के 7 लोगों की संदिग्ध मौत हो गई. पिछले 4 दिनों में 7 लोगों की जान चूकी है. इस घटना से गाँव में हड़कंप मच गया है. सूचना के बाद प्रशासन की टीम गांव पहुंची. मौत के कारणों की जांच में चल रही है.
एक ही गांव के 7 लोगों की संदिग्ध मौत
जानकारी के मुताबिक़, लौरिया थाना क्षेत्र के मठिया गांव का है. यहाँ चार दिनों के अंदर सात लोगों के संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है. मरने वाले लोगों की पहचान मठिया पंचायत के रहने वाले एक ही परिवार के 30 वर्षीय मनीष चौधरी और 50 वर्षीय सुरेश चौधरी, 35 वर्षीय नेयाज देवान, इसी गांव के वार्ड नं चार के रहने वाले 30 वर्षीय प्रदीप कुमार गुप्ता और वार्ड नं 7 के रहने वाले 58 वर्षीय शिव राम के रूप में हुई है.
जिसमें नरसिंह साह की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है. वहीं, रुखी बैठा की लकवा मारने से जान चली गयी है. मनीष चौधरी, नेयाज अहमद एवं शिव राम की मौत लो वजह कोल्ड डायरिया प्रदीप साह की मौत शराब पीने के कारण लंग्स खराब हो जाने की वजह से हुई है.एक साथ 7 लोगों की मौत से गाँव में हड़कंप मचा है. स्थानीय प्रशासन ने 5 लोगों की मौत को लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी की है.
जाँच में जुटी टीम
वहीं, मामले की जानकारी लगते ही एसपी डॉ. शौर्य सुमन और डीएम् दिनेश कुमार राय ने देर रात ग्रामीणों से मौत के कारणों की जानकारी ली. प्रशासन की ओर से स्पेशल जांच टीम का गठन किया गया है. साथ ही नरकटियागंज एसडीएम सूर्य कांत गुप्ता ने संज्ञान लिया है. उन्होंने जांच के लिए डॉक्टर की टीम, स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल कि टीम को भेजा है. मेंडिकल टीम सभी मौतों की जांच रिपोर्ट तैयार कर रहीं है. मौत की वजह को लेकर कन्फ्यूजन बना हुआ है.मौत की वजह ठंडा और शराब माना जा रहा है. क्युकी इन दिनों ठण्ड बढ़ी हुई है. वहीँ, मठिया गांव में सैकड़ों की संख्या में शराब के पाउच भी मिले थे. ऐसे में किस वजह से मौत हुई है ये साफ नहीं हो रहा है. टीम हर एंगल से जांच कर रही है.