Begusarai Train Accident: छठ के पहले दर्दनाक हादसा! एक ही परिवार के चार लोगों की ट्रेन से कटकर मौत, काली पूजा देखकर लौटते समय हुई घटना
Begusarai Train Accident: बिहार के बेगूसराय जिले में छठ के कुछ दिन पहले दर्दनाक हादसा हो गया. एक ही परिवार के चार सदस्यों की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी.

Begusarai Train Accident: बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में छठ के कुछ दिन पहले दर्दनाक हादसा हो गया. एक ही परिवार के चार सदस्यों की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. सभी काली मेला देखकर घर लौट रहे थे और तभी ट्रेन की चपेट में आ गए.
एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
जानकारी के मुताबिक़, हादसा बरौनी–कटिहार रेलखंड पर साहेबपुर कमाल और उमेशनगर रेलवे स्टेशन के बीच हुआ. उमेश नगर स्टेशन और साहेबपुर कमाल के बीच आम्रपाली एक्सप्रेस से कटकर एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी. मृतक साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रहुआ गांव के रहने वाले थे.
छठ पूजा के लिए घर आया था
मृतकों की पहचान रहुआ गांव निवासी 40 वर्षीय धर्मदेव महतो, पत्नी 40 वर्षीय रीता देवी, बेटी 17 वर्षीय रोशनी कुमारी और रिश्तेदार के बेटी 10 वर्षीय आरोही कुमारी के रूप में हुई है. सभी एक आँगन में रहते थे. धर्मदेव महतो बाहर मजूदरी करता था. अभी छठ पूजा के लिए वापस घर आया था.
काली पूजा मेले से वापस आते समय हादसा
रघुनाथपुर गांव में काली पूजा के अवसर मेले का आयोजन किया गया है. जिसे देखने के लिए धर्मदेव महतो अपने परिवार के साथ गया हुआ था. घर आते समय रेलवे ट्रैक के किनारे बने रास्ते से आ रहे थे. इसी बीच आम्रपाली एक्सप्रेस से आ गयी जिसके चपेट में आकर चारों की मौके पर मौत हो गयी.
गाँव में पसरा मातम
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही साहेबपुर कमाल थाना पुलिस और रेलवे पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को ट्रैक से हटाया. चारों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. इस घटना के बाद पुरे गाँव में मातम पसर गया है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
