Begin typing your search above and press return to search.

Banka Suicide Case: कर्ज से परेशान होकर एक परिवार के 5 लोगों ने खाया जहर, 3 की मौत, अन्य की हालत नाजुक

Banka Suicide Case: बिहार के बांका दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहाँ एक ही परिवार के 5 लोगों ने जहर खा लिया. पति-पत्नी ने खुद और अपने तीन बच्चों को भी जहर खिला दिया

Banka Suicide Case: कर्ज से परेशान होकर एक परिवार के 5 लोगों ने खाया जहर, 3 की मौत, अन्य की हालत नाजुक
X
By Neha Yadav

Banka Suicide Case: बिहार के बांका दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहाँ एक ही परिवार के 5 लोगों ने जहर खा लिया. पति-पत्नी ने खुद और अपने तीन बच्चों को भी जहर खिला दिया. इस घटना में पति- पत्नी की मौत हो गई है. जबकि उनके बच्चों का इलाज चल रहा है.

परिवार के 5 लोगों ने खाया जहर

जानकारी के मुताबिक़, घटना बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर बलुआ गांव की है. यहाँ के रहने वाले 38 वर्षीय कन्हैया महतो ने अपने पुरे परिवार के सामूहिक आत्महत्या का प्रयास किया है. कर्ज से परेशान होकर कन्हैया महतो और उसकी पत्नी गीता देवी (35 वर्ष) ने शुक्रवार रात जहर खा लिया. इतना ही नहीं अपने तीन बच्चे एक बेटा, 16 वर्षीय पुत्री और 8 वर्षीय पुत्र को भी जहर खिला दिया.

पति, पत्नी और बेटे की मौत

इस घटना में कन्हैया महतो, उसकी पत्नी गीता देवी और उनके एक पुत्र धीरज (12) की मौत हो गयी. जबकि 16 वर्षीय पुत्री सविता कुमारी और 8 वर्षीय पुत्र राकेश की गंभीर स्थिति में जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भागलपुर मायागंज में इलाज चल रहा है. पुत्री सविता कुमारी की हालत गंभीर बताई जा रही है.

कर्ज से परेशान था परिवार

घटना को लेकर मृतक की पुत्री सविता कुमारी ने बताया कि उसके पिता पर बहुत अधिक कर्ज हो गया था. किस्त वाले लगातार परेशान कर रहे थे. इसी बात को लेकर पिताजी और मां बहुत परेशान रहते थे. कर्ज न चूका पाने से हर जगह बदनामी होने लगी थी. जिससे परेशान होकर पिता और मां ने कहा कि उनका नाम सब जगह खराब हो गया है, वे अब जी नहीं सकते. जिसके बाद शुक्रवार की रात माता पिता ने पहले दोनों भाइयों को सल्फास की टिकिया खिलाई उसके बाद मुझे खिलाया. फिर माता पिता ने खा ली. मेरे छोटे भाई राकेश कुमार ने मुंह में लेने के बाद सल्फास की टिकिया को उगल दिया था.

राकेश घर से भाग गया और आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद ग्रामीण घर पहुंचे जहाँ पति-पत्नी और दो बच्चे जहर खाकर पड़े थे. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस 112 की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची और सभी को रेफरल अस्पताल अमरपुर पहुंचाया गया. जहां से उनको इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. इस घटना में कन्हैया महतो की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और पुत्र की मौत इलाज के वक्त दम तोड़ दिया. 16 वर्षीय पुत्री सविता कुमारी की हालत गंभीर है.

करीब 10 लाख का था कर्ज

घटना को लेकर मृतक कन्हैया महतो की भाभी वीणा देवी ने बताया कि उनके देवर ने प्राइवेट फाइनेंस बैंक से ग्रुप लोन ले रखा था. करीब 10 लाख रुपए का कर्ज इनके ऊपर था. कर्ज से परेशान होकर उनके देवर, गोतनी और बच्चों ने करीब 2 बजे रात में जहर खा लिया. देर रात छोटे देवर ने इसकी सूचना दी जिसके बाद फ़ौरन हम पहुंचे. इस घटना से गाँव में हड़कंप मच गया है. फिलहाल पुलिस घटना की जाँच में जुट गयी है.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story