Ayodhya Human Trafficking: अयोध्या में पांच मौलवी गिरफ्तार, 99 बच्चों को बिहार से ले जा जा रहे थे सहारनपुर
Ayodhya Human Trafficking: यूपी के सहारनपुर से बड़ी खबर सामने आयी है. मानव तस्करी विरोधी इकाई और अयोध्या पुलिस ने 99 बच्चों को अवैध तरीको ले जा रहे पांच मौलवियों को गिरफ्तार किया है. इन सभी बच्चों को बिहार के कई जिलों से सहारनपुर ले जाया जा रहा था.
Ayodhya Human Trafficking: यूपी के सहारनपुर से बड़ी खबर सामने आयी है. मानव तस्करी विरोधी इकाई और अयोध्या पुलिस ने 99 बच्चों को अवैध तरीको ले जा रहे पांच मौलवियों को गिरफ्तार किया है. इन सभी बच्चों को बिहार के कई जिलों से सहारनपुर ले जाया जा रहा था.
बाल कल्याण समिति को मिली तस्करी की सूचना
जानकारी के मुताबिक़, बाल कल्याण समिति के सदस्य को सूचना मिली थी कि बिहार के अररिया और पूर्णिया जिले से कई बच्चों को अवैध तरीके से सहारनपुर के देवबंद ले जाया जा रहा है. इसकी जानकारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को दी गई.
पांच मौलवी गिरफ्तार
इसके बाद शुक्रवार दोपहर को अयोध्या पुलिस की टीम और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने देवकाली स्थित हाइवे 27 पर बच्चों को ले जा रहे बस को रोक लिया. बस में 95 बच्चे और पांच मौलवी थे. जब पुलिस ने जब पूछताछ की तो पता चला कि बच्चे इस बात से अंजान थे कि उन्हें कहाँ ले जाया है. सभी बच्चों की उम्र 2 से 12 साल के बीच बताई जा रही है. वहीं मौलवियों के पास से कोई डॉक्यूमेंट भी नहीं मिले हैं. फ़िलहाल सभी बच्चों को लखनऊ के मुमताज शरणालय में रखा गया है. पुलिस ने पांच मौलवियों को गिरफ्तार कर जांच में जुट गयी है.