Begin typing your search above and press return to search.

Aurangabad Lok Sabha Elections: घर पर पिता का शव...चल रही थी अंतिम संस्कार की तैयारी, फिर भी मतदान करने पहुंचा युवक

Aurangabad Lok Sabha Elections: बिहार में कल लोकसभा चुनाव(Lok Sabha elections) के पहले चरण(phase -1 ) में वोटिंग हुई. राज्य में पहले चरण में 4 सीटों औरंगाबाद, नवादा, जमुई और गया पर मतदान हुए.

Aurangabad Lok Sabha Elections: घर पर पिता का शव...चल रही थी अंतिम संस्कार की तैयारी, फिर भी मतदान करने पहुंचा युवक
X
By Neha Yadav

Aurangabad Lok Sabha Elections: बिहार में कल लोकसभा चुनाव(Lok Sabha elections) के पहले चरण(phase -1 ) में वोटिंग हुई. राज्य में पहले चरण में 4 सीटों औरंगाबाद, नवादा, जमुई और गया पर मतदान हुए. जिसके लिए लोग सुबह से पहुंचने लगे थे. कोई अपनी बारात छोड़ कर वोट देने पंहुचा तो कोई बिदाई छोड़कर. लेकिन एक ऐसा व्यक्ति मतदान करने आया जिसे देख सब हैरान रह गए. व्यक्ति अपने पिता का अंतिम संस्कार छोड़ मतदान करने आया था.

दरअसल, यह मामला औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत गया जिला के इमामगंज विधानसभा क्षेत्र का है. बभंडीह गांव के रहने वाले धर्मेंद्र ठाकुर के 100 वर्षीय पिता जद्दू ठाकुर की मौत गुरुवार की रात हो गई थी. शुक्रवार सुबह अंतिम संस्कार करना था. घर में सारे तैयारी हो चुकी थी. लेकिन धर्मेंद्र ठाकुर पिता का अंतिम संस्कार छोड़ मतदान करने की ठानी. सभी ने उस रोका पर वो नहीं माना.धर्मेंद्र ठाकुर का कोई भाई नहीं है इसके बावजूद उसने कहा पहले वोट देगा फिर अंतिम संस्कार करेगा.

जब धर्मेंद्र शुक्रवार सुबह मतदान केंद्र संख्या 124 पर वोट देने पंहुचा तो उसे देख आसपास के लोग हैरान रह गए. क्युकी सभी को इस घटना की जानकारी थी. वहां मौजूद सभी लोगो ने धर्मेंद्र की तारीफ़ की. धर्मेंद्र का कहना है पहले देश का कर्ज चुकाना जरुरी है. इसके बाद पुत्र का फर्ज.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story