Begin typing your search above and press return to search.

Aurangabad Crime: सरकारी नौकरी लगते ही कर दी पत्नी की हत्या, ससुराल वालों पर भी लगे गंभीर आरोप.

Aurangabad Crime: औरंगाबाद जिले में ससुराल वालों पर दहेज के लिए बहु की हत्या करने का आरोप है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Gariaband News: युवक-युवती की मिली लाश, हत्या या आत्महत्या?
X
By Anjali Vaishnav

Aurangabad Crime: दहेज प्रताड़ना को लेकर अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है, ऐसा ही एक मामला औरंगाबाद जिले से सामने आ रहा है जहां ससुराल वालों पर दहेज के लिए बहु की हत्या कर शव को जला देने का आरोप है,

मामला गुरुवार रात फीगंज प्रखंड के कोटवारा गांव का है. मृतका के परिजनों का कहना है कि महिला की हत्या ससुरालवालों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर की और बाद में शव को जलाकर को नष्ट करने की कोशिश की. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है, मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

शिवानी की मां शिवरतिया देवी ने शुक्रवार देर शाम गोह थाना क्षेत्र के रफीगंज थाने में आवेदन दिया, उन्होंने बताया, 'गुरुवार की रात 10 बजे शिवानी की शादी कराने वाले अगुआ सुनील साव ने फोन किया कि आपकी बेटी की मौत हो गई है, मेरे पति शिव साव रात में ही कोटवारा (मृतका के ससुराल) गांव पहुंचे, 'वहां पता चला कि सूचना सही है और लाश को जला दिया गया है.

4 साल पहले हुई थी शादी

संतोष और शिवानी की शादी 4 साल पहले हुई थी, उस समय संतोष नौकरी नहीं करता था. शादी के करीब 1 साल बाद उसकी रेलवे के ग्रुप-डी में नौकरी लग गई. जिसके बाद पति और ससुराल वालों के तेवर बदल गए.सभी मायके वालों से 10 लाख रुपए दहेज मांगने लगे. पैसे न देने पर शिवानी के साथ मारपीट करने लगे.

Next Story