Begin typing your search above and press return to search.

Bihar News: अस्पताल में मुर्दा को जिंदा करने का खेल: तांत्रिक ने झाड़-फूंक कर बरसाए कोड़े और फिर..

Tantrik Ne Jhad Fuk Kar Barsaye Kode: समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले से तंत्र-मंत्र का भेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां समस्तीपुर शदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस के बाहर तांत्रिक ने 15 साल के मृत बच्चे को जिंदा करने की कोशिश की। लेकिन वह सफल नहीं हुआ, जिसके बाद उसने सबसे मांफी भी मांगी।

अस्पताल में मुर्दा को जिंदा करने का खेल: तांत्रित ने झाड़-फूंक कर बरसाए कोड़े और फिर..
X
By Chitrsen Sahu

Tantrik Ne Jhad Fuk Kar Barsaye Kode: समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले से तंत्र-मंत्र का भेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां समस्तीपुर शदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस के बाहर तांत्रिक ने 15 साल के मृत बच्चे को जिंदा करने की कोशिश की। लेकिन वह सफल नहीं हुआ, जिसके बाद उसने सबसे मांफी भी मांगी।

मृत बच्चे को जिंदा करने का किया दावा

यह पूरा मामला समस्तीपुर शदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस के बाहर का है। जहां एक 15 साल के बच्चे की सांप के काटने से मौत हो गई थी। डॉक्टर पोस्टमार्टम की तैयारी में थे, तभी वहां पर हेलमेट लगाकर एक तांत्रिक पहुंचता है और बच्चे को जिंदा करने का दावा करता है। तांत्रिक भगत अखिलेश कुमार राय ने झाड़-फूंक और तंत्र-मंत्र शुरु कर दिया। इस, दौरान उसने बच्चे को जिंदा करने के लिए शव के छाती पर हाथ रखा और नब्ज टटोलने लगा।

तांत्रिक ने सभी से हाथ जोड़ते हुए माफी मांगी

थोड़े देर बाद तांत्रिक भगत अखिलेश कुमार राय ने गमछा से कोड़ा बनाया और बच्चे के शव पर बरसाना शुरु कर दिया। यह सब देखकर आसपास के लोग भी वहां पर इकट्ठे हो गए। फिर भी आधे घंटे बाद जब बच्चे को होश नहीं आया, तो उसने कहा कि डॉक्टर ने बच्चे को सलाइन चढ़ा दी है, जिसकी वजह से उसकी ऊर्जा बाधित हो गई और वह बच्चे को जिंदा नहीं कर पाया। वहीं आखिर में तांत्रिक ने सभी से हाथ जोड़ते हुए माफी मांगी।

मृत शरीर को जीवीत करना असंभव: डॉक्टर

इस मामले में डॉक्टर का कहना है कि बच्चे के परिजनों की भावना को समझा जा सकता है, लेकिन मृत शरीर को किसी भी प्रक्रिया से जीवीत करना असंभव है। फिलहाल बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करके उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।

Next Story