Begin typing your search above and press return to search.

Ashok Mahato Marriage: लोकसभा चुनाव के लिए गैंगस्टर अशोक महतो ने 62 की उम्र में की शादी, 17 साल जेल में रहा, अब पॉलिटिक्स में एंट्री

Ashok Mahato Marriage: बिहार के नवादा से 90 के दशक में चर्चा में रहने वाले अशोक महतो एक बार फिर चर्चे में है. गैंगस्टर अशोक महतो ने 62 साल की उम्र में शादी कर ली है. मंगलवार को अशोक महतो ने अपने से 16 साल छोटी अनीता से शादी रचाई है.

Ashok Mahato Marriage: लोकसभा चुनाव के लिए गैंगस्टर अशोक महतो ने 62 की उम्र में की शादी, 17 साल जेल में रहा, अब पॉलिटिक्स में एंट्री
X
By Neha Yadav

Ashok Mahato Marriage: बिहार के नवादा से 90 के दशक में चर्चा में रहने वाले अशोक महतो एक बार फिर चर्चे में है. गैंगस्टर अशोक महतो ने 62 साल की उम्र में शादी कर ली है. मंगलवार को अशोक महतो ने अपने से 16 साल छोटी अनीता से शादी रचाई है.

62 की उम्र में की शादी

जानकारी के मुताबिक़, नवादा (Nawada) जिले के कोनदंपुर पंचायत स्थित बढ़ौना गांव निवासी गैंगस्टर अशाेक महतो ने दिल्ली के रहने वाली 16 साल छोटी 45 वर्षीय अनिता कुमारी से पटना स्थित करौटा मंदिर में शादी रचाई है. शादी के दौरान करीब 50 लोग मौजूद थे. अनिता कुमारी लखीसराय के सूर्यगढा प्रखंड अंतर्गत बंशीपुर हेमजापुर इलाके की रहने वाले हरि मेहता की बेटी है. अनिता परिवार के साथ दिल्ली में रहती है और वहीँ जॉब करती है.

अशाेक महतो पर दर्जनों हत्या का आरोप

आपको बता दें अशाेक महतो पिछले 17 साल से जेल में बंद थे. 10 दिसंबर 2023 को उसकी रिहाई हुई थी. नवादा में 1990 के दशक में अशाेक बाहुबली के नाम से जाना जाता था. बिहार के नवादा, नालंदा और शेखपुरा जिलों के 100 से अधिक गांवों में अशोक महतो खौफ था. अशाेक के ऊपर कई हत्या के आरोप हैं. 2002 में वह नवादा जेल से भाग गया था. 2005 में सांसद, लोक सभा के सदस्य राजो सिंह की हत्या के लिए अशोक महतो गिरोह ही जिम्मेदार माना जाता है. 2003 में अशोक महतो गिरोह ने अखिलेश सिंह की पत्नी (विधायक) अरुणा देवी, उनके पिता और छह साल के बालक के साथ पांच अन्य लोगों की कथित तौर पर हत्या कर दी थी. न जाने अशाेक महतो ने कितने ही अपराध किये. 2006 में तत्कालीन एसपी अमित लोढ़ा ने अशोक महतो को झारखंड से गिरफ्तार कर लिया था. और 17 साल बाद उसकी रिहाई हुई.

राजनीति में होगी एंट्री

तो वहीँ अब बताया जा रहा है अशोक महतो अब राजनीति में एंट्री लेने वाले है. इसके लिए अशोक महतो लालू यादव् से मुलाक़ात की है. अगर उसे लोकसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मिलती है तो अपनी पत्नी अनिता को मुंगेर लोकसभा सीट के लिए चुनाव लड़ाएगा.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story