Araria Crime News: प्यार में अंधी हुई मां… प्रोफेसर प्रेमी के साथ मिलकर अपने बच्चे का बेरहमी से किया क़त्ल, फिर शव को जलाकर फेंका
Araria Crime News:बिहार के अररिया से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने मां और बच्चे के रिश्ते को शर्मसार कर दिया है. एक माँ ने बॉयफ्रेंड के प्यार में अंधी होकर अपने बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी.

Araria Crime News
Araria Crime News: कहा जाता है जितना प्यार माँ आपसे करती है उतना प्यार दुनिया में कोई भी नहीं कर सकता. लेकिन क्या हो जब माँ ही दुश्मन बन जाए. बिहार के अररिया से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने मां और बच्चे के रिश्ते को शर्मसार कर दिया है. एक माँ ने बॉयफ्रेंड के प्यार में अंधी होकर अपने बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी.
दिलदहला देने वाला यह मामला रानीगंज का है. रानीगंज की रहने वाली आरोपी रोमा कुमारी बीपीएससी शिक्षिका है. महिला का 12 साल का एक बेटा है. रोमा कुमारी का पति प्रमोद कुमार गुप्ता से मतभेद चल रहा था. इसी बीच महिला का किसी और आदमी से अवैध सम्बन्ध चल रहा था. उसका एक प्रोफेसर के साथ कथित अवैध संंबंध था. प्रोफेसर का नाम निर्मल पासवान है, यह एक ट्रेनिंग कॉलेज में पढ़ाता था.
रोमा कुमारी का अवैध सम्बन्ध बेटे को को पसंद नहीं था. रोमा का बेटा अक्सर अवैध सम्बन्ध को लेकर विरोध करता था. जिसके बाद शिक्षिका रोमा ने अपने बेटे को रास्ते से हटाने का सोचा. उसने बेटे की ह्त्या का प्लान बनाया. उसने अपने बॉयफ्रैंड प्रोफेसर संग मिलकर अपने बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी. उसके बाद शव को जलाने की कोशिश की. फिर अधजले शव को बाढ़ थाना क्षेत्र के बेढ़ना फोरलेन ओवरब्रिज के पास फेंक दिया.
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब 15 जून को एक बच्चे का अधजला शव मिला था. पुलिस को शक हुआ कि बच्चे की हत्या कहीं और कर शव को यहां पर फेंका गया है. और शव् को जलाने की भी कोशिश की गयी ताकि सबुत मिटाया जा सके. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी. छानबीन में पता चला बच्चे की मां ने ही उसकी हत्या की थी. क्योंकि वो माँ और उसके प्रेमी के बीच रोड़ा बन रहा था. पुलिस ने आरोपी महिला रोमा कुमारी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महिला ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
