Ara Road Accident: पति - पत्नी समेत एक ही परिवार के छह लोगों की मौत, महाकुंभ से लौट रहे थे सभी
Ara Road Accident: बिहार के भोजपुर जिले के आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा हो गया. महाकुंभ से स्नान कर लौट रही कार ने अनियंत्रित होकर ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी.

Ara Road Accident: बिहार के भोजपुर जिले के आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा हो गया. महाकुंभ से स्नान कर लौट रही कार ने अनियंत्रित होकर ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई.
6 लोगों की मौत
जानकारी के मुताबिक़, हादसा जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हीनगंज पेट्रोल पंप के पास हुआ है. शुक्रवार, 21 फरवरी की सुबह आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. वहीँ इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई. हादसे के बाद सभी के शव बुरी तरह फंस गए.
स्थानीय लोगों सड़क हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही जगदीशपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह शवों को बाहर निकाला. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा गया है.
एक ही परिवार के थे मृतक
मृतकों में 4 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं. उनकी पहचान 62 वर्षीय संजय कुमार, उनकी 58 वर्षीय पत्नी करुणा देवी, 25 वर्षीय बेटे लाल बाबू सिंह, उनकी भतीजी प्रियम कुमारी शामिल हैं. और रिश्तेदार 28 वर्षीय आशा किरण, 25 वर्षीय बेटी जूही रानी के रूप में हुई है. ये सभी पटना के जक्कनपुर के रहने वाले थे. सभी शुक्रवार को प्रयागराज कुंभ महास्नान कर लौट रहे थे. कार लाल बाबू सिंह गाड़ी चला रहा था.
बताया जा रहा है चालक को नींद आने से यह हादसा हुआ है. हालाँकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. हादसे के बाद इलाके में मातम पसर गया है.