Begin typing your search above and press return to search.

Bihar News: गोपालगंज AIMIM जिला अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, जांच के लिए SIT का गठन

Bihar News: बिहार के गोपालगंज जिले में बड़ी खबर सामने आ रही है. बेखौफ अपराधियों ने गोपालगंज जिला के ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहाद उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और पूर्व मुखिया अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया की गोली मार कर हत्या कर दी.

Bihar News: गोपालगंज AIMIM जिला अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, जांच के लिए SIT का गठन
X
By Neha Yadav

Bihar News: बिहार के गोपालगंज जिले में बड़ी खबर सामने आ रही है. बेखौफ अपराधियों ने गोपालगंज जिला के ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहाद उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और पूर्व मुखिया अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया की गोली मार कर हत्या कर दी.

जानकारी के मुताबिक़, यह घटना गोपालगंज के नगर पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में तुरकाहा पुल के पास एनएच 531 पर हुआ. सोमवार की रात करीब नौ बजे बाइक से अब्दुल सलाम तुरकाहा पुल की तरफ से गोपालगंज की ओर आ रहे थे. बताया जा रहा है लखनऊ के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए थावे जंक्शन जा रहे थे, इसी दौरान बाइक पर सवार दो तुरकहा के पास बाइक सवार अपराधियों ने उनकी कार रोक कर उन्हें गोली मार दी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. घायल पूर्व मुखिया को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल ले जाया गया. जहाँ देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.

गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है. फ़िलहाल रंजिश में हत्या की बात सामने आ रही है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष जांच टीम गठित की गई है. बता दें अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया की हत्याकांड की जांच के लिए नीतीश कुमार की सरकार ने SIT का गठन किया है.

वहीँ इस मामले में एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा " गोपालगंज उपचुनाव के पूर्व प्रत्याशी सह प्रदेश सचिव अब्दुल सलाम असलम मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अल्लाह से दुआ करता हूँ के उनके परिवार वालों सब्र-ए-जमील अता करे. पिछले साल दिसंबर में हमारे सिवान के जिलाध्यक्ष आरिफ जमाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. नीतीश कुमार अपनी कुर्सी-बचाओ खेल प्रतियोगिता से समय मिल जाये तो थोड़ा काम भी कर लीजिए? सिर्फ़ हमारे ही नेता क्यों निशाने पर हैं? क्या उनके परिवारों को इंसाफ़ मिलेगा? "

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story