Begin typing your search above and press return to search.

बिहार चुनाव : लालू यादव की पार्टी ने बिहार में बढ़ायी बढ़त…. बीजेपी गठबंधन वाली नीतीश कुमार की पार्टी पिछड़ी….देखिये शुरुआती रूझान में किसका कितना पलड़ा भारी

बिहार चुनाव : लालू यादव की पार्टी ने बिहार में बढ़ायी बढ़त…. बीजेपी गठबंधन वाली नीतीश कुमार की पार्टी पिछड़ी….देखिये शुरुआती रूझान में किसका कितना पलड़ा भारी
X
By NPG News

पटना 10 नवंबर 2020। बिहार चुनाव में तख्ता पलट का अनुमान शुरुआती रूझान में सच साबित होता दिख रहाहै। महागठबंधन एनडीए से काफी आगे निकलता दिख रहा है। हालांकि अभी काउंटिंग के पहले घंटे में महागठबंधन बहुमत से बहुत पीछे हैं, लेकिन संकेत साफ है कि एनडीए की सरकार की बिहार से विदाई हो जाये। अभी के मौजूद रूझान में एनडीए 66 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि आरजेडी ने 81 सीट पर लीड ले ली है। वहीं एलजेपी ने 4 सीट पर अपनी बढ़ती बनायी है, जबकि अन्य के खाते में 3 सीटें जाती दिख रही है।

आपको बता दें कि बिहार विधानसभा के 243 सीटों के लिए बहुमत का आंकड़ा 122 है। इससे पहले एग्जिट पोल में लालू यादव की पार्टी आरजेडी के नेतृत्व में बिहार में सरकार आने का दावा किया गया था। वहीं एनडीए की बिहार से विदाई होती दिख रही है। हालांकि शुरुआती रूझान में बिहार की स्थिति बहुत उलझी हुई नजर आ रही है।

Next Story