Begin typing your search above and press return to search.

शिक्षाकर्मियों के लिए सबसे बड़ा दिन : 1 नवंबर को संविलियन होने वाले शिक्षकों को मिला वेतन, बस्तर से खुला खाता ….. किसी के छलके आंसू तो किसी ने पूरी लड़ाई लड़ने वाले संविलियन अधिकार मंच ,सरकार और मीडिया को कहा- धन्यवाद, शिक्षाकर्मियों के ग्रुप में खुशी का माहौल

शिक्षाकर्मियों के लिए सबसे बड़ा दिन : 1 नवंबर को संविलियन होने वाले शिक्षकों को मिला वेतन, बस्तर से खुला खाता ….. किसी के छलके आंसू तो किसी ने पूरी लड़ाई लड़ने वाले संविलियन अधिकार मंच ,सरकार और मीडिया को कहा- धन्यवाद, शिक्षाकर्मियों के ग्रुप में खुशी का माहौल
X
By NPG News

रायपुर 27 नवंबर 2020। आखिरकार शिक्षाकर्मियों ने संपूर्ण संविलियन की जंग पूरी तरह से जीत ली और जीत की रणभेदी बजी है इस बार बस्तर से , जहां संविलियन होने वाले शिक्षाकर्मियों को वेतन मिलने की शुरुआत हो गई है अपने खाते में वेतन का मैसेज देखकर शिक्षाकर्मियों की खुशी का ठिकाना नहीं है । कई-कई महीनों बाद वेतन पाने वाले शिक्षाकर्मियों ने जब महीना पूरा होने से पहले वेतन पाने का मैसेज देखा तो उनकी आंखें नम हो गई और खुशी के मारे बोल नहीं फूट रहे थे क्योंकि यह उनके लंबे संघर्ष का परिणाम है ।

एक वह भी दौर था जब आज से 2 साल पहले 8 वर्ष से कम सेवा अवधि वाले शिक्षाकर्मियों को छोड़ दिया गया था और संविलियन के लिए 8 वर्ष की सीमा रेखा तय कर दी गई थी जिसके बाद 8 वर्ष से नीचे की सेवा अवधि वाले शिक्षाकर्मियों ने एकजुट होकर अपना खुद का संगठन संविलियन अधिकार मंच बनाया और 1 सूत्रीय मांग संपूर्ण संविलियन को लेकर लड़ाई लड़ी , प्रदेश की 90 विधानसभा में घूम कर दो दो बार विधायकों को ज्ञापन सौंपा और उनसे मुख्यमंत्री को अनुशंसा पत्र लिखवाया , उसके बाद सोशल मीडिया को अपना हथियार बना कर अपनी मांग विनम्रता से सरकार के सामने रखी नए नवेले शिक्षाकर्मियों के इस निवेदन को देखकर सरकार ने भी शिक्षाकर्मियों के हित में जो केवल एक निर्णय लिया वह संपूर्ण संविलियन का ही रहा और आज वेतन भुगतान के साथ ही संपूर्ण संविलियन पर स्थाई मुहर लग गई है जिसे लेकर शिक्षाकर्मियों में जबरदस्त खुशी है ।

सरकार मीडिया और साथियों का धन्यवाद – विवेक दुबे

इधर इस पूरे लड़ाई का बागडोर संभालने वाले संविलियन अधिकार मंच के प्रदेश संयोजक ने जीत का श्रेय खुद न लेकर कहा है कि

” हम इस निर्णय को लेने वाले मुख्यमंत्री, मंत्री, सत्ता पक्ष और विपक्ष के तमाम विधायक , विपक्ष के विधायक, समस्त जनप्रतिनिधि , मीडिया के साथ साथ प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष साथ देने वाले सभी लोगों को धन्यवाद अदा करते है । सभी के सामूहिक प्रयास से ही यह बड़ी जीत हासिल हुई है और यह जीत उन सभी को समर्पित है जिन्होंने संपूर्ण संविलियन के इस हवन कुंड में अपने संघर्ष की आहुति दी है” ।

Next Story