Begin typing your search above and press return to search.

Bigg Boss OTT Winner: ‘बिग बॉस ओटीटी’ के विनर का मिला खिताब, ₹25 लाख के साथ जीती ट्रॉफी

Bigg Boss OTT Winner: ‘बिग बॉस ओटीटी’ के विनर का मिला खिताब, ₹25 लाख के साथ जीती ट्रॉफी
X
By NPG News

मुंबई 19 सितम्बर 2021I ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) की विजेता की घोषणा कर दी गई है. ‘बिग बॉस ओटीटी’ का खिताब दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) को दिया गया है. निशांत (Nishant) फर्स्ट रनर रहे. दिव्या को ट्रॉफी के साथ ही 25 लाख रुपये विनिंग अमाउंट भी मिला है. शनिवार को हुए रंगारंग फिनाले में कुल 4 कंटेस्टेंट पहुंचे थे- दिव्या अग्रवाल, शमिता, राकेश और निशांत. प्रतीक सहजपाल 25 लाख रुपए लेकर विनर बनने की रेस से बाहर हो गए थे. दिव्या ने शमिता, राकेश और निशांत को हराकर यह खिताब जीता है
divya agarwal wins karan johar hosted bigg boss ott gets 25 lakh cash prize and trophy- दिव्या अग्रवाल बनीं 'बिग बॉस ओटीटी' की विनर, जीते 25 लाख रुपये और ट्रॉफी - Navbharat Times
कब हुई थी बिग बॉस ओटीटी की शुरुआत…….
याद दिला दें कि 8 अगस्‍त को रात 8 बजे बिग बॉस ओटीटी का आगाज हुआ था। बीते कई सीजन्स को जहां सलमान खान होस्ट करते आ रहे थे तो वहीं बिग बॉस ओटीटी को करण जौहर ने होस्ट किया था। हर संडे का वार एपिसोड में करण जौहर, 8 बजे आते थे, जबकि बाकी 6 दिन एपिसोड्स शाम को सात बजे टेलीकास्ट होता था।
बता दें कि बिग बॉस ओटीटी में कुल 13 कंटेस्टेंट्स नजर आए थे। इन कंटेस्टेंट्स के नाम राकेश बापट, जीशान खान, मिलिंद गाबा, निशांत भट्ट, प्रतीक सहजपाल, करण नाथ, शमिता शेट्टी, उर्फी जावेद, नेहा भसीन, मूस जटाना, अक्षरा सिंह, दिव्या अग्रवाल और रिद्धिमा पंडित हैं।
Divya Aggarwal won the title of winner of Bigg Boss OTT zgjz | Bigg Boss OTT Winner: दिव्या अग्रवाल ने जीता 'बिग बॉस ओटीटी' का खिताब, ट्रॉफी के साथ मिले इतने लाख
बिग बॉस ओटीटी के पहले हफ्ते ही उर्फी जावेद शो से बाहर हो गई थीं। इसके बाद करण नाथ और रिद्धिमा का सफर खत्म हुआ। वहीं जीशान को नियमों का उल्लंघन करने के चलते बेघर किया गया था। वहीं बाद में मिलिंद गाबा, अक्षरा सिंह और नेहा भसीन शो से बाहर हो गए थे।

गौरतलब है कि बिग बॉस ओटीटी के खत्म होने के बाद अब जल्दी ही बिग बॉस 15 की शुरुआत होगी। बिग बॉस 15 को सलमान खान होस्ट करेंगे। बिग बॉस 15 का प्रीमियर 3 अक्टूबर को रात 9 बजे होगा। बिग बॉस 15, सोमवार से शुक्रवार रात 10.30 बजे प्रसारित होगा, जबकि शनिवार- रविवार को वीकेंड का वार रात 9 बजे टेलिकास्ट होगा।
Divya Agarwal Relationship With Her Ex Priyank Sharma | दिव्या अग्रवाल की EX-BF प्रियांक से दोस्ती

Next Story