Begin typing your search above and press return to search.

Bigg Boss 15: सलमान खान के शो का हिस्सा बनेंगी रिया चक्रवर्ती? इंटरनेट पर वायरल हो रही इस तसवीर ने दिया हिंट

Bigg Boss 15: सलमान खान के शो का हिस्सा बनेंगी रिया चक्रवर्ती? इंटरनेट पर वायरल हो रही इस तसवीर ने दिया हिंट
X
By NPG News

मुंबई 27 सितम्बर 2021I बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती हाल तक चर्चा में रहीं. रिया चक्रवर्ती को मुम्बई के अंधेरी में उसी स्टूडियो में स्पॉट किया गया, जहां तेजस्वी प्रकाश और दलजीत कौर को देखा गया था. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर अटकलें तेज हो गई कि रिया सलमान खान के शो में इंट्री करने वाली है. रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से लाइमलाइट में बनी हुई हैं. ऐसे में बिग बॉस 15 में रिया की इंट्री की खबर से उनके फैंस जरूर खुश होंगे. न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस को अंधेरी के एक स्टूडियो में देखा गया, जहां पर बिग बॉस 15 की कन्फर्म कंटेस्टेंट्स तेजस्वी प्रकाश और दलजीत कौर को देखा गया था.
टॉपलेस तस्वीरों से खूब सुर्खियां बंटोरी हैं रिया चक्रवर्ती ने, बर्थडे पर देखिए कुछ हॉट PHOTOS - Happy birthday rhea chakraborty rhea chakraborty bikini pics topless photos rhea ...
ऐसे में रिया चक्रवर्ती का वहां पर स्पॉट होना, फैंस के दिमाग में कई सवाल खड़े कर रहा है. मीडिया यूजर्स कयास लगा रहे है कि इस बार रिया शो में आने वाली है. ऐसा भी हो सकता है कि वो शो में एक कंटेस्टेंट के तौर पर आए या ग्रैंड प्रीमियर पर वो परफॉर्म करें. हालांकि इसपर एक्ट्रेस की तरफ से कोई बयान नहीं आया है और ना ही इसपर आधिकारिक तौर पर कुछ कहा गया है.
रिया चक्रवर्ती ने कठिनाइयों पर काबू पाने पर एक प्रेरणादायक कविता साझा की
वहीं, बॉलीवुड एक्टर साहिल श्रॉफ भी बिग बॉस 15 में इंट्री करने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनका नाम तय हो चुका है. साहिल डॉन 2, शादी के साइड इफेक्ट्स, डियर माया और बारिश जैसी लोकप्रिय फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. गौरतलब है कि सलमान खान के शो बिग बॉस 15 में अबतक तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, सिम्बा नागपाल, अफसाना खान, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट, शमिता शेट्टी, विशाल कोटियन, विधि पंड्या, उमर रियाज और मीशा अय्यर का नाम फाइनल है.
Jalebi Star Rhea Chakraborty Sexy Bikini Photos On Instagram Too Hot To Handle | रिया चक्रवर्ती की हॉट इंस्टा पिक्स देख यूजर ने लिखा- मुझ जैसे गरीब को डेट करेंगी? | Lokmat

Next Story