बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला फुटबॉल के भी बेहद दीवाने थे, अभिनेता ने इटली के इस मशहूर क्लब के खिलाफ दिखाया था दम

नईदिल्ली 2 सितम्बर 2021I बिग बॉस 13 के विजेता और छोटे पर्दे के चर्चित अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। सिद्धार्थ का 40 साल के उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। सिद्धार्थ टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम थे और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे। यही नहीं अभिनय के अलावा उन्हें खेल में खासतौर पर फुटबॉल से बेहद प्यार था और समय-समय पर वह इसका इजहार करते रहते थे।
सिद्धार्थ के फुटबॉल प्रेम की बात करें तो उन्होंने इटली के मशहूर फुटबॉल क्लब एसी मिलान के अंडर-19 टीम के खिलाफ एक मैच में हिस्सा लिया था और अपना दम दिखाया था। दरअसल एसी मिलान की अंडर-19 टीम फेस्टा इटालियना के तहत मुंबई दौरे पर आई थी, इस दौरान उसने यहां एक दोस्ताना मुकाबला भी खेला था। इसी मैच में सिद्धार्थ ने भी हिस्सा लिया था।
सिद्धार्थ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी कई बार फुटबॉल जर्सी पहने नजर आए। लॉकडाउन के दौरान उन्होंने एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा था, ‘अगर जीवन एक खेल है तो उसे खेल भावना के साथ खेलें।’बात करें सिद्धार्थ के जीवन की तो उनकी रुचि कभी भी मॉडलिंग और एक्टिंग में नहीं थी। सिद्धार्थ हमेशा से ही बिजनेस करना चाहते थे और खिलाड़ी बनना चाहते थे।
View this post on Instagram
