Begin typing your search above and press return to search.

LIC पॉलिसीधारकों को बड़ा झटका: 31 जनवरी से बंद हो रहे हैं ये 23 प्लान, जानिए क्या है वजह…

LIC पॉलिसीधारकों को बड़ा झटका: 31 जनवरी से बंद हो रहे हैं ये 23 प्लान, जानिए क्या है वजह…
X
By NPG News

नई दिल्ली 23 जनवरी 2020। अगर आप LIC की जीवन बीमा पॉलिसी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लें। दरअसल 31 जनवरी ने LIC की 23 पॉलिसी बंद होने जा रही है। जी हां 23 जनवरी से LIC की कई पॉलिसी को बंद करने का ऐलान कर दिया गया है। इन पॉलिसी को IRDAI के निर्देशों और गाइडलाइंस का पालन करते हुए बंद किया जा रहा है। अगर आपके पास भी एलआईसी की पॉलिसी है तो एक बार इस लिस्ट को ध्यान से देखें कहीं आपकी पॉलिसी भी इसमें तो शामिल नहीं।

अगर आपने भी LIC की जीवन बीमा खरीदी है तो ये खबर आपके लिए बेहद खास है। LIC जल्द ही अपने कई प्लान्स बंद करने जा रही है। LIC जल्द ही करीब 23 पॉलिसी बंद करने जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक 31 जनवरी से ये प्लान्स बंद हो जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक जीवन बीमा निगम ने इंश्योरेंस रेगुलेटरी बॉडी इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की गाइडलाइंस को मानते हुए इन पॉलिसी को बंद करने का फैसला किया है । एलआईसी जिन पॉलिसी को बंद कर रहा है उनमें कई लोकप्रिय पॉलिसी भी शामिल हैं। इसमें LIC न्यू जीवन आनंद, जीवन उमंग, जीवन लक्ष्य जैसे पॉपुलर प्लान भी शामिल हैं।

LIC जिन पॉलिसी को बंद कर रहा है उनमें नॉन लिंक्ड इनडिविजुअल इंश्योरेंस प्लान , यूनिट लिंक्ड इनडिविजुअल इंश्योरेंस प्लान, एक राइडर प्लान और तीन नॉन लिंक्ड ग्रुप इंश्योरेंस प्लान्स शामिल हैं। नॉन लिंक्ड इन्डेबिटेडनेस इंश्योरेंस प्लान में सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट प्लान, न्यू एंडोमेंट प्लान, न्यू मनी बैक-20 ईयर्स , न्यू जीवन आनंद (New Jeevan Anand), अनमोल जीवन 2 (Anmol Jeevan 2), लिमिटेड प्रीमियम एंडोमेंट प्लान, न्यू चिल्ड्रंस मनी बैक प्लान (New Children Money Back Plan), जीवन लक्ष्य (Jeevan Lakshya), जीवन तरुण (Jeevan Tarun), जीवन लाभ (Jeevan Labh), न्यू जीवन मंगल (New Jeevan Mangal), भाग्य लक्ष्मी प्लान (Bhagya Lakshmi Plan), आधार पिलर, आधार शिला , जीवन उमंग (Jeevan Umang), जीवन शिरोमणि , बीमा श्री और एलआईसी माइक्रो बचत प्लान शामिल है।

वहीं माना जा रहा है कि LIC के प्लान बंद होने से नई पॉलिसी पर कम रिटर्न मिलेगा। वहीं नई पॉलिसी का प्रीमियम भी बढ़ सकता है। इसलिए एलआईसी एजेंट लोगों को 31 जनवरी तक पॉलिसी में निवेश की सलाह दे रहे हैं।

Next Story