NPG Breaking-श्रमिकों को बड़ी राहत…जिला प्रशासन से अनुमति लेकर राज्य के भीतर कहीं भी काम करने जा सकेंगे, लेबर सिकरेट्री बोरा ने कलेक्टरों को लिखा पत्र
SNPG.NEWS
रायपुर, 20 अप्रैल 2020। लॉकडाउन में छत्तीसगढ़ के कल-कारखानों, कृषि, निर्माण कार्यों में काम करने वाले श्रमिकों के लिए राहत भरी खबर है। लॉकडाउन में उन्हें छूट प्रदान करते हुए श्रम विभाग ने राज्य के भीतर कहीं भी काम पर जाने के लिए स्टैंडर्ड आपरेशन प्रॉसिजर याने एसओपी तय कर दिया है।
लेबर सिकरेट्री सोनमणि बोरा ने कलेक्टरों को लिखे पत्र में कहा है कि मजदूर छत्तीसगढ़ के भीतर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यस्थल पर कैसे जा सकते हैं, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा है कि जिला प्रशासन की अनुमति लेकर श्रमिक राज्य के भीतर कहीं भी जा सकते हैं। इसके लिए उनके वाहनों को सेनिटाइज करने की व्यवस्था की जाए।
देखिए, बोरा ने इस पत्र में कलेक्टरों को क्या लिखा है-