Begin typing your search above and press return to search.

केंद्र सरकार को बड़ी राहत, लगातार दूसरे महीने एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा GST कलेक्शन…

केंद्र सरकार को बड़ी राहत, लगातार दूसरे महीने एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा GST कलेक्शन…
X
By NPG News

नईदिल्ली 1 जनवरी 2019। अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर तमाम नकारात्मक खबरों के बीच मोदी सरकार के लिए राहत की खबर आई है। जीएसटी कलेक्शन लगातार दूसरे महीने 1 लाख करोड़ के पार पहुंचा है। दिसंबर महीने में जीएसटी कलेक्शन 1 लाख 3 हजार 184 करोड़ रुपये रहा। इससे पहले नवंबर में जीएसटी कलेक्शन कुल 1,03,492 करोड़ रुपये रहा था. वहीं अक्टूबर महीने में जीएसटी कलेक्शन 95,380 करोड़ रुपये और सितंबर में 91,916 करोड़ रुपये था।

इसमें केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) से वसूली 19,962 करोड़ रुपये , राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) से वसूली 26,792 करोड़ रुपये , एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) से 48,099 करोड़ रुपये और उपकर से वसूली 8,331 करोड़ रुपये रही। एकीकृत जीएसटी में 21,295 करोड़ रुपये आयात से वसूली हुई। इसी प्रकार , उपकर की वसूली में 847 करोड़ रुपये आयातित माल पर उपकर से मिले।

दिसंबर महीने में घरेलू लेनदेन से होने वाले जीएसटी संग्रह में 16 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी। इससे पहले नवंबर में जीएसटी संग्रह एक साल पहले इसी माह की तुलना में छह प्रतिशत बढ़कर 1.03 लाख करोड़ रुपये रहा था।

नवंबर महीने में केंद्रीय जीएसटी से वसूली 19,592 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी से 27,144 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी से 49,028 करोड़ रुपये और जीएसटी उपकर से वसूली 7,727 करोड़ रुपए रही थी।

वहीं, अक्टूबर में जीएसटी संग्रह 95,380 करोड़ रुपये था। एकीकृत जीएसटी में से 20,948 करोड़ रुपये आयात से वसूल हुए थे। इसी तरह उपकर की वसूली में 869 करोड़ रुपये आयातित माल पर उपकर से प्राप्त हुए थे।

Next Story