Begin typing your search above and press return to search.

जोमैटो के कर्मचारियों ने फूड डिलीवरी की बंद, गिग्स सिस्टम में बदलाव की मांग की...

जोमैटो के कर्मचारियों ने फूड डिलीवरी की बंद, गिग्स सिस्टम में बदलाव की मांग की...
X
By NPG News

रायपुर। दिनोंदिन लोग बड़ी संख्या में जोमैटो से खाना ऑर्डर करते है. लोग जोमैटो से खूब आर्डर करते हैं. राजधानी में तो इसका जम कर इस्‍तेमाल किया जा रहा है. अब अचानक से जोमैटो के कर्मचारी फूड डिलीवरी बंद कर दिए है. रायपुर के किसी भी होटल से जोमाटो से डिलवरी नहीं हो रही है. दरअसल जोमैटो के कर्मचारी कंपनी द्वारा गिग सिस्टम में बदलाव की मांग कर रहे है.

डिलीवरी करने वाले कर्मचारियों के मुताबिक पहले कंपनी किलोमीटर का 10 रुपये देते थे अब 6:30 या फिर 7 रुपये दे रहे है. किलोमीटर के हिसाब से रेट कार्ड ही नहीं है मेंशन भी नहीं होता है. जैसे डिलवरी बहुत दूर है और बुकिंग शुल्क कम है तो डिलीवरी पार्टनर फुल बुकिंग को कैंसिल कर देता है तो इनका रेट और गिरा देते है. जबकि पेट्रोल भी बहुत महंगा हो गया है.

कर्मचारियों ने आगे कहा कि काम मैं आएंगे इसकी जानकारी 4 दिन पहले ही कंपनी को देनी होती है. अगर किसी कारणवश नहीं आ पाए तो रेटिंग गिरा दी जाती है और बुकिंग सबसे आखरी में मिलती है. कंपनी ने गिग्स सिस्टम भी लागू कर दिया है, जिसकी वजह से बंधुवा मजदूर जैसे काम करना पड़ता था.

जानिए क्या है गिग सिस्टम

हाल ही में जोमैटो ने गिग सिस्टम की शुरूआत की है ऐसा नहीं है कि गिग सिस्टम पहले से नहीं चल रहा है या फिर जोमैटो ने इसकी शुरुआत की है बल्कि ऐमेज़ॉन जैसी बड़ी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियां गिग सिस्टम से काम कर रही है तो ऐसे में सवाल ये उठता है कि असल में गिग क्या है?

आसान भाषा में समझा है तो यह कह सकते हैं कि जब भी किसी डिलीवरी ब्वॉय या फिर राइडर को ऐसा लगता है कि वह अगले दिन सामान डिलीवर कर सकेगा या फिर डिलीवरी किसी व्यक्ति को पहुंचा सकेगा तो वह इसके लिए अपना स्लॉट पहले से ही बुक कर लेता है मान लीजिए अगर आप डिलीवरी बॉय हैं.

और आप संडे के दिन डिलीवरी कहीं पहुंचाना चाहते हैं तो आप सैटरडे के दिन ही अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं कि आप इस दिन और इस समय तक डिलीवरी कर देंगे इस सिस्टम को ही गिग सिस्टम कहा जाता है और इसके इस्तेमाल से ही बहुत सारी कंपनियां काम कर रही है.


Next Story