Begin typing your search above and press return to search.

कॉल या मैसेज से भी जनदर्शन में बता सकेंगे समस्या :रेंज आईजी बिलासपुर ने जारी किया नंबर, बोले आईजी डाँगी - "आप नहीं आ सकते तो इस नंबर पर मैसेज कर दीजिए"

कॉल या मैसेज से भी जनदर्शन में बता सकेंगे समस्या :रेंज आईजी बिलासपुर ने जारी किया नंबर, बोले आईजी डाँगी - आप नहीं आ सकते तो इस नंबर पर मैसेज कर दीजिए
X
By NPG News

कॉल या मैसेज से भी जनदर्शन में बता सकेंगे समस्या :रेंज आईजी बिलासपुर ने जारी किया नंबर, बोले आईजी डाँगी - "आप नहीं आ सकते तो इस नंबर पर मैसेज कर दीजिए"

बिलासपुर,12 नवंबर 2021। रेंज आईजी के यहाँ महिने की पहली और पंद्रह तारीख़ को जनदर्शन होगा, जहां संभाग के फरियादी पुलिस विभाग से जुड़ी समस्याओं को लेकर कार्यालय में आईजी से संवाद कर समाधान प्राप्त करेंगे। लेकिन यदि कोई ऐसा भी है जो वास्तविक कारणों से प्रत्यक्ष पहुँच पाने में असमर्थ है तो वह आईजी के सरकारी मोबाइल नंबर 9479193000 में सीधे मैसेज कर या कि व्हाट्सएप कर अपनी परेशानी बता सकता है। आईजी रतनलाल डांगी ने बताया

"रेंज में कई ईलाके बेहद दूर हैं, जरुरी नहीं है कि सभी सुगमता से पहुँच सकें, कईयों की आर्थिक या शारीरिक समस्याएं होती हैं, वे चाहें तो मुझे व्हाट्सएप कर दें या कि मैसेज कर दें, उनकी समस्या का निदान होगा"

Next Story