Begin typing your search above and press return to search.

महिला चोर गिरफ्तार: फिल्मी स्टाइल में देते थे घटना को अंजाम, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

महिला चोर गिरफ्तार: फिल्मी स्टाइल में देते थे घटना को अंजाम, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
X
By NPG News

दुर्ग 12 फरवरी 2022. भिलाई के छवानी पुलिस ने एक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है जो इस चोर गिरोह को महिला सरग़ना द्वारा संगठित रूप से बच्चों के माध्यम से चोरी करते थे. पुलिस ने इस के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिसमे 3 अपचारी बालक शामिल है इनके पास से लाखो का सामान बरामद किया वही इस मामले में एक महिला आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी में पुलिस जुटी है.

नाबालिक बच्चों को चोरी करने का देते थे ट्रेनिग

मुख्य आरोपिया एन एमिल एवं ए मीना द्वारा पहले अपचारी बच्चों चोरी करने की बाकायदा ट्रेनिंग देते की किसी प्रकार चोरी वारदात को अंजाम देने है. वहीँ महिलाओं आरोपी दिन में सुने मकानों के रेकी करते थे और नाबालिक बच्चों को सुने मकानों की जानाकरी देकर नाबालिक बच्चों को चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोरी के सामानों को फिर से महिलाओं को दे देते थे. मुख्य महिला आरोपी एन एमिल और ए मीना चोरी के सामानों को विशाखपट्नम में लेकर खपाते थे और गिरोह के अन्य सदस्यों को चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के बदले में पैसा व उनके शौक को पूरा किया जाता था.

इस चोर गिरोह में सभी सदस्यों का था अलग अलग रोल

चोरी करते समय सभी फ़िल्मी स्टाइल में अलग अलग रोल अदा करते थे जिसमे कई सदस्य बाक़ायदा कोई सामान बेचने का कोई घूमने का बहाना बना कर आस पास आने जाने वालों पर नज़र रखते थे और अपचारी बालक छोटी से छोटी जगह से घर में प्रवेश कर मिलने वाले समस्त क़ीमती समानो पर हाथ साफ़ करते थे जिसके बाद चोरी करने के सामानों को तुरंत दूरी में खड़ी महिलाओं को सौंप देते थे. इसके बाद जब सब कुछ सही लगता तब वारदात क्षेत्र को छोड देते थे चोरी गए सामान को छुपाकर रखते थे और मिलने वाले नगद से अपने शौक़ पूरा करते थे.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी

इस मामले में छवानी पुलिस को लगातार चोरी की शिकायत मिली रही थी जिसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला क्षेत्र के लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया. कुछ नाबालिक बच्चों देर रात में घूमते दिखाई दिया जिसके बाद पुलिस ने रात में घूमने वाले नाबालिक बच्चों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो छवानी क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया. वही पकड़े गए अपचारी बालको ने पुलिस को बताया कि उनके साथ और भी आरोपी है जिसमे महिलाओ के कहने पर चोरी करते थे. सभी सदस्यों ने छवानी थाना क्षेत्र के 16 से अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके है. पुलिस ने एन एमिल,कमल कुमार,उदय किरण,कुलदीप सिंह समेत 3 अपचारी बालको को गिरफ्तार किया है वही एक महिला एन मीना फरार है जो चोरी के सामानों को विशाखपट्नम उड़ीसा ले जाकर बेचती थे जिसकी पतासाजी में पुलिस जुटी हुई है पुलिस ने इसके पास से चोरी किये सोने चांदी के जेवरात ,बर्तन ,एलईडी टीवी ,घड़ी बरामद किया जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख 21 हजार बताया जा रहा है.

एएसपी बीएन मीणा ने बताया कि पुलिस को चोरी की घटनाओ की लगातार शिकायत मिली रही थी जिसके बाद टीम गठित कर चोरों को पकड़ने का निर्देशित किया गया. छवानी क्षेत्र में चोरी करने वाले महिलाओ के द्वारा नाबालिक बच्चों से चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ने में पुलिस सफलता पाई है. फरार महिला की पतासाजीके जुटी है वही पुलिस पकड़े गए आरोपी से और पूछताछ करेगी जिसमे अन्य चोरी की वारदात का खुलासा हो सकता है.

Next Story